एक्सप्लोरर
योगी के सीएम बनने पर सुशील मोदी ने कहा सदमे में हैं लालू, RJD सुप्रीमो ने कहा, 'कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो...'
![योगी के सीएम बनने पर सुशील मोदी ने कहा सदमे में हैं लालू, RJD सुप्रीमो ने कहा, 'कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो...' Lalu Prasad Yadav Reply To Sushil Kumar Modi On Twitter योगी के सीएम बनने पर सुशील मोदी ने कहा सदमे में हैं लालू, RJD सुप्रीमो ने कहा, 'कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो...'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/19180513/Lalu-Sushil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : आदित्यनाथ योगी यूपी के 21वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. आज उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं के सामने 2 बजकर 15 मिनट पर सीएम पद की शपथ ली.
योगी के सीएम पद की शपथ लेने से पहले बिहार के बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को टैग करते हुए लिखा, 'लालू प्रसाद यादव योगी के सीएम बनने से इतने सदमे में हैं कि क्या गाली दें समझ नहीं आ रहा है.'
@laluprasadrjd योगी के बनने से इतने सदमे में हैं कि क्या गाली दें समझ नहीं आ रहा है ।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 19, 2017
सुशील कुमार मोदी के इस ट्वीट का रिप्लाई लालू ने अपने ही अंदाज में दिया है. उन्होंने सुशील मोदी को टैग करके ट्वीट किया, 'तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेष बदल लो. शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाये. ज्यादा दुःखी मत होना, ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण में भी नही बुलाया.'
तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेष बदल लो।शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाये। ज्यादा दुःखी मत होना,ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण में भी नही बुलाया https://t.co/1H5Dt8t9Vo — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 19, 2017
लालू का यह जवाब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसपर जमकर मजे ले रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में यूपी चुनाव के नतीजों के बाद सुशील कुमार मोदी ने लालू को टैग करके ट्वीट किया था जिसका जवाब सोशल मीडिया पर छाया रहा.
![12](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/19174636/1217.jpg)
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू को टैग करते हुए पूछा था कि ‘का हाल बा ?’. इस पर लालू ने अपने ही अंदाज में जवाब भी दिया था. लालू यादव ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए चुटकी ली और कहा कि ‘ठीक बा। देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें यूपी में नहीं घुसने दिया तो फायदा हुआ.’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)