नई दिल्ली : आदित्यनाथ योगी यूपी के 21वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. आज उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं के सामने 2 बजकर 15 मिनट पर सीएम पद की शपथ ली.


योगी के सीएम पद की शपथ लेने से पहले बिहार के बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को टैग करते हुए लिखा, 'लालू प्रसाद यादव योगी के सीएम बनने से इतने सदमे में हैं कि क्या गाली दें समझ नहीं आ रहा है.'





सुशील कुमार मोदी के इस ट्वीट का रिप्लाई लालू ने अपने ही अंदाज में दिया है. उन्होंने सुशील मोदी को टैग करके ट्वीट किया, 'तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेष बदल लो. शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाये. ज्यादा दुःखी मत होना, ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण में भी नही बुलाया.'






लालू का यह जवाब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसपर जमकर मजे ले रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में यूपी चुनाव के नतीजों के बाद सुशील कुमार मोदी ने लालू को टैग करके ट्वीट किया था जिसका जवाब सोशल मीडिया पर छाया रहा.


सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू को टैग करते हुए पूछा था कि ‘का हाल बा ?’. इस पर लालू ने अपने ही अंदाज में जवाब भी दिया था. लालू यादव ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए चुटकी ली और कहा कि ‘ठीक बा। देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें यूपी में नहीं घुसने दिया तो फायदा हुआ.’



गौरतलब है कि यूपी में लालू प्रसाद यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार किया था. इस दौरान कई सभाओं में लालू ने अखिलेश के लिए वोट मांगा था. यही नहीं लालू ने सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीत का दावा किया था और कहा था कि वे राजनीति के डाक्टर हैं और बीजेपी वाले कंपाउंडर.