पटना: आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार में बाढ़ के पीछे चूहों की भूमिका होने के बिहार के जलसंसाधन मंत्री ललन सिंह के बयान पर शुक्रवार को तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि बिहार में बाढ़ दो पैर वाले चूहों की वजह से आई या चार पैरों वाले चूहों की वजह से. पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधते हुए लिखा, "नीतीश बताएं कि बिहार में बाढ़ दो पैर वाले चूहों की वजह से आई या चार पैरों वाले चूहों की वजह से, जो बांध निर्माण का हजारों करोड़ रुपये खा गए."





लालू यहीं नहीं रुके. एक दूसरे ट्वीट में लालू ने अपने खास अंदाज में कटाक्ष करते हुए लिखा, "बाढ़ की जवाबदेही चूहों की है, नीतीश की थोड़े है. नीतीश तो नैतिकता के नशे में मस्त और अंतरात्मा से वार्तालाप में व्यस्त हैं. जय हो चूहा सरकार की!"





एक और ट्वीट में लालू ने लिखा, "हजारों टन शराब गायब -चूहे जिम्मेदार. बाढ़ में हजारों लोग मरे -चूहे जिम्मेदार. मानो ये चूहे ना हुए, नीतीश के सरकारी बलि के बकरे हो गए!"





लालू यादव ने आगे एक ट्वीट में लिखा, "गजब रे गजब भाई! क्या आप जानते हैं, बिहार में बाढ़ चूहों के कारण आई. यदि नहीं, तो पता करिए, नीतीश बताएंगे कि चूहे कैसे बिहार में बाढ़ लेकर आए."





गौरतलब है कि बिहार के जलसंसाधन मंत्री ललन सिंह ने बिहार में तटबंध में बाढ़ के रिसाव का बड़ा कारण चूहे को मानते हुए चूहे को ही बाढ़ का प्रमुख कारण बताया था. इस बयान के बाद विपक्षी दल के लोग लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं.