10वीं बार आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए लालू यादव
लालू यादव ने 10वीं बार इस पद के लिए नामांकन सोमवार को ही दाखिल किया था.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए लालू प्रसाद फिर से निर्विरोध चुने गए. पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया. उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल किए जाने और नाम वापस लिए जाने की समय सीमा खत्म हो गई और लालू जी के अलावा किसी दूसरे ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया. ऐसे में पार्टी निर्वाची पदाधिकारी जगदानंद सिंह की तरफ से लालू प्रसाद यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा कर दी गई.
गौरतलब है कि लालू यादव ने 10वीं बार इस पद के लिए 12 नवंबर को ही नामांकन दाखिल किया था. साल 1997 में करोड़ों रुपये के चारा घोटाला में आरोपित किए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री पद पर अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बैठाने और जनता दल से अलग होने के बाद से लालू प्रसाद, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभाल रहे हैं.