अपने पुराने साथी के निधन पर दुखी हुए लालू यादव, बोले- रघुवंश बाबू यह आपने क्या किया?
रघुवंश के खत के जवाब में लालू यादव ने भी उन्हें चिट्ठी लिखी थी. लालू यादव ने अपनी चिट्टी में उन्हें मनाने का प्रयास किया था और कहा था कि रघुवंश बाबू आप कहीं नहीं जा रहे.
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के कद्दावर नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. कोविड से ठीक होने के बाद वे दोबारा अस्पताल में भर्ती हुए थे. पिछले दो दिन से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी थी, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
रघुवंश प्रसाद सिंह लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे. अपने पुराने साथी के निधन पर दुख जताते हुए लालू यादव ने लिखा ट्विटर पर लिखा, रघुवंश बाबू यह आपने क्या किया? लालू यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूँ. दुःखी हूँ. बहुत याद आएँगे.''
प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए। नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 13, 2020
इस्तीफे के ऐलान के बाद लालू यादव ने लिखी थी चिट्ठी बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने कुछ दिन पहले लालू यादव को हाथ से चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. इस्तीफा देने का ऐलान करने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी और चिट्ठी भी लिखी थी.
लालू यादव को लिखे अपने खत में रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा, ‘‘मैं जननायक कर्पूरी ठाकुर की मृत्यु के बाद 32 सालों तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं.’’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया. मुझे क्षमा करें.”
रघुवंश प्रसाद यादव के खत के जवाब में लालू यादव ने भी उन्हें चिट्ठी लिखी थी. लालू यादव ने अपनी चिट्टी में उन्हें मनाने का प्रयास किया था और कहा था कि रघुवंश बाबू आप कहीं नहीं जा रहे.
लालू यादव ने लिखा था, “आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है. मुझे तो विश्वास ही नहीं होता. चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है. आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे. आप कहीं नहीं जा रहे है. समझ लीजिए.”
तेजस्वी यादव बोले- आपकी कमी हमेशा खलेगी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ''राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ. आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत व गरीब की आवाज बने रहे!.आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी.''