(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चारा घोटाले के तीसरे मामले में लालू को जेल, तेजस्वी बोले- ये नीतीश कुमार का षड्यंत्र
लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, ‘‘नीतीश कुमार और बीजेपी के लोग लालू को निशाना बना रहे हैं, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे.’’
रांची: चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव को सजा सुनाये के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि हम निराश हैं लेकिन हताश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सभी मामलों में हम अपील करेंगे.
आरजेडी नेता ने आरोप लगाया, ‘‘हम नरेन्द्र मोदी की व्यूह रचना से घबरायेंगे नहीं और मोदी को हटाने के अपने एजेंडे पर कायम रहेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई जारी रहेगी.’’ हालांकि, रघुवंश प्रसाद ने स्वीकार किया कि आज का फैसला पार्टी के लिए बड़ा झटका है.
इस बीच लालू के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में आरोप लगाया, ‘‘नीतीश कुमार और बीजेपी के लोग लालू को निशाना बना रहे हैं, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे.’’ तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव हीरो हैं. सीबीआई अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन आज के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि चारा घोटाले का यह पूरा मामला नीतीश कुमार का लालू के खिलाफ षड्यंत्र है.