रांची: आरजेडी सुप्रीमो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को एक नए महागठबंधन की उम्मीद है. उन्होंने यह दावा किया कि केंद्र के सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के खिलाफ विपक्ष का महागठबंधन बनकर रहेगा. लालू ने यह उम्मीद जताई कि ममता, अखिलेश, मायावती सब एक मंच पर आएंगे.


लालू प्रसाद यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि एनडीए के खिलाफ विपक्षी महागठबंधन जरूर बनेगा और इसके लिए 18 दल पहले ही एक साथ आ चुके हैं.


लालू ने एक सवाल के जवाब में कहां की 27 अगस्त की उनकी पटना की महारैली में एक मंच पर ममता, अखिलेश, मायावती और अन्य दल आएंगे.


लालू ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार के गरीब, दलित और पिछड़ों की पीठ में छुरा भोंक दिया है और उन्होंने धोखा ही नहीं राज्य के लोगों को महाधोखा दिया है.


लालू ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी मिलकर यह व्यूह रचना पिछले 6 माह से कर रहे थे. यही कारण है की विपक्ष की बैठक में नीतीश और उनकी पार्टी के प्रतिनिधि शामिल नहीं होते थे. जबकि नरेंद्र मोदी के एजेंडे के कार्यों जैसे नोटबंदी, जीएसटी आदि को आगे बढ़कर नीतीश कुमार समर्थन दे रहे थे.