पटना: चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता आरजेडी प्रमख लालू प्रसाद अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के शादी समारोह में भाग लेने के लिए तीन दिन की पैरोल पर कल शाम पटना पहुंचे. घर पहुंचने के बाद लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है.
लालू घर पहुंचने के बाद आरजेडी के बैनर तले मंच पर गए और कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. लालू यादव को मीडिया में बयान न देने और तेज़ प्रताप की शादी के अलावा किसी दूसरे कार्यक्रम में शामिल न होने की शर्त पर पैरोल दी गई है.
लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती ने लालू को मिली पैरोल पर सवाल उठाए. मीसा भारती ने कहा कि पैरोल में इतनी शर्तें रखी गई हैं जैसे लालू यादव कोई बहुत बड़े अपराधी हों. मीसा ने कहा कि पैरोल लेना सबका अधिकार होता है और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.
एयरपोर्ट से लेकर घर तक लालू के स्वागत में सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. एयरपोर्ट पर लालू का पूरा परिवार मौजूद था. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर लालू को भारी सुरक्षा के बीच व्हील चेयर के जरिए गाड़ी पर बिठाकर दस सर्कुलर रोड पर उनके घर पहुंचाया गया. चारा घोटाला मामले में सजा सुनाए जाने के बाद से दिसंबर से ही जेल में हैं.
लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को होगी. तेज प्रताप की शादी बिहार के ही एक राजनीतिक परिवार और राज्य के मुख्यमंत्री रहे दरोगा प्रसाद राय की पोती और सारण की परसा सीट से आरजेडी के विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हो रही है.