नई दिल्ली: चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को आज रांची की विशेष सीबीआई अदालत में सरेंडर करना है. लालू यादव कल पटना से रांची के लिए रवाना हुए, पटना से रांची की फ्लाईट में लालू ने कुछ पत्रकारों से भी बात की. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी.


दरअसल पटना से रांची जाने के दौरान लालू यादव फ्लाइट में अपेन सहयोगी भोला यादव के साथ आगे की सीट पर जो खिड़की से सटी थी, उस पर बैठे थे. हवाई जहाज ने जैसे ही उड़ान भरी एयर होस्टस ने लालू यादव को काजू खाने के लिए दिया. सहयोगी भोला यादव ने बॉक्स खोल कर लालू को काजू दिए. लालू काजू खाने लगे.


इसी दौरान एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने लालू यादव से सवाल किया कि आपके मन में क्या चल रहा है. लालू ने इसका जवाब कुछ नहीं दिया लेकिन खाते खाते अपनी बात रखी और नीतीश से लेकर राहुल तक पर अपनी बात रखी.


इसके बाद एक दूसरे चैनल का रिपोर्टर उनके पास पहुंचा. लालू ने हंसते हुए शिकायत के लहजे में एयर होस्टेस से कहा, ''मेरा पैसा बर्बाद हो गया, ए सिस्टर ई बादाम खाने नहीं दे रहा." इतना सुनते ही सभी के चेहरे पर हल्की मुस्कान आ गई.