रांची: बतौर रेल मंत्री रहते होटल घोटाले को अंजाम देने के मामले में शुक्रवार की सुबह-सुबह अपने 12 ठिकानों पर सीबीआई छापे से बौखलाए लालू यादव ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. सीबीआई छापे के बाद लालू प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद को पाक साफ बताया है और इस छापे की वजह मोदी सरकार के बदले की कार्रवाई बताया.


लालू के पटना-दिल्ली समेत 12 ठिकानों पर CBI का छापा, पत्नी-बेटे पर भी केस दर्ज

लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि होटल आवंटन में कोई गड़बड़ी नहीं की गई. लालू का आरोप है कि उन्हें डराया जा रहा है, लेकिन वो डरने वाले नहीं हैं.



लालू के परिवार पर आफत, जानें बेटी-बेटा सहित किस पर क्या-क्या हैं आरोप?

चारा घोटाले में फंसे लालू ने कहा, “मोदी सरकार डरा रही है. जो लोग बोलेंगे उनके यहां CBI भेजे देंगे, IT भेज देंगे और मनी लॉन्डरिंग के केस में फंसा देंगे. लेकिम हम डरेंगे नहीं.” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी उन्हें जेल भेजने के लिए साजिश कर रही है, लेकिन वो किसी भी हालत में बीजेपी और आरएसएस के सामने झुकने वाले नहीं है.

CBI ने दर्ज की लालू-राबड़ी और तेजस्वी पर FIR, जानिए घोटाले की पूरी कहानी

मोदी सरकार को चेतावनी भरे लहजे में लालू ने कहा, हम मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी और मोदी सरकार को हटा के दम लेंगे. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि वो जानना चाहेंगे कि आखिर उनके घर सीबीआई को क्या मिला है.

क्या है पूरा मामला?

लालू प्रसाद यादव के पटना और दिल्ली सहित 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की है. यह छापेमारी लालू यादव के दिल्ली, पटना, रांची, भुनेश्वर, गुरुग्राम और पुरी के ठिकानों पर की गई है. लालू यादव पर साल 2006 में केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए होटल आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगा है. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके अलावा लालू के सहयोगी प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता, विजय कोचर, विनय कोचर, पटना में सुजाता होटल्स के दोनों डॉयरेक्टर, डिलाईट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (लारा प्रोजेक्टस) और आईआरसीटीसी के पूर्व एमडी सहित कई लोगों के ऊपर सीबीआई ने पांच जुलाई को एफआईआर दर्ज की है.