Lalu Yadav Latest News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली मांग पर कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा उसके साथ जाएंगे पर बिना दर्जा मिले ही वो चले गए. लालू यादव ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं, तेजस्वी यादव 10 फरवरी को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे, वह लोग मूर्ख हैं.
दरअसल लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है. वह एम्स से अपना चेकअप कराकर आ रहे हैं. अगर वह स्वस्थ रहेंगे तो 10 फरवरी को फिजिकल रूप से पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे. आरआरबी एनटीपीसी छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज पर लालू प्रसाद यादव ने कहा लड़का सब के साथ गलत हुआ.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि आरजेडी और कांग्रेस का बिहार में गठबंधन अब नहीं रहेगा. सिर्फ केंद्र में राजद और कांग्रेस साथ हैं, बिहार में नहीं. बिहार में एमएलसी चुनाव आरजेडी अकेले लड़ेगी.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) दोबारा जेल जा सकते हैं. बीते साल अप्रैल माह में बेल पर बाहर आए आरजेडी प्रमुख को दोबारा चारा घोटाला मामले में सजा काटनी पड़ सकती है. दरअसल,15 फरवरी को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में चारा घोटाले मामले का पांचवा और अंतिम फैसला होना है, जो डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें- AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi पर हुए हमले पर क्या बोले Akhilesh Yadav?