नई दिल्ली: लालू यादव और बीजेपी के बीच कड़वे रिश्ते और उसका इतिहास किसी से छुपा नहीं है. लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले में सज़ायाफ्ता हैं और जेल में बंद हैं. लालू यादव और उनका परिवार उनकी हालत के लिए लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की साज़िश को दोषी ठहराता आ रहा है. लेकिन बात जब बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी की आयी है तो लालू कोई भेदभाव नहीं कर रहे हैं.
पीएम और अमित शाह को भी न्यौता
तेजप्रताप यादव की शादी के लिए पटना और दिल्ली में निमंत्रण कार्ड देने का काम तेजी से चल रहा है. अबतक राजनीति और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों को कार्ड दिया जा रहा है. अब लालू प्रसाद यादव के सियासी रिश्ते जैसे भी हों लेकिन बेटे की शादी का कार्ड सभी दलों के नेताओं को दिया जा रहा है.
ऐसे में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भला आमंत्रण कैसे नहीं दिया जाता. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे सहयोगी नेताओं के साथ साथ पीएम और अमित शाह को भी लालू यादव ने बेटे की शादी में आने का न्यौता भेजा है.
पीएम मोदी से पहले अमित शाह को भेजा गया शादी का कार्ड
दिलचस्प बात ये है कि सोमवार को दिल्ली के एम्स से वापस रांची जाने के एक दिन पहले ही अमित शाह को न्यौता भेजा गया है जबकि पीएम को उसके बाद भेजा गया है. अभी ये तय नहीं है कि दोनों नेता इस शादी में शरीक होंगे या नहीं. हालांकि शामिल होने की संभावना न के बराबर है.
लालू यादव की सबसे छोटी बेटी की शादी में पीएम हुए थे शरीक
यहां ये बताना ज़रूरी है कि लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी में पीएम मोदी शरीक हुए थे. 26 फरवरी 2015 को दिल्ली के अशोक होटल में हुई इस शादी में नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. ये बात और है कि राजलक्षी की शादी तेजप्रताप यादव से हुई थी जो रिश्ते में एक और दिग्गज यादव नेता मुलायम सिंह यादव के पौत्र लगते हैं.
12 मई को है तेजप्रताप की शादी
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताव यादव की शादी 12 मई को होने जा रही है. विधायक चंद्रिका यादव की बेटी ऐश्वर्या राय से तेजप्रताप यादव की शादी पटना के बिहार वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में धूमधाम से होगी. चंद्रिका यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय के पुत्र हैं.