तेजस्वी ने अपनी शादी पर कहा, नीतीश कुमार के बेटे निशांत की शादी पर सवाल क्यों नहीं?
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि रामविलास पासवान और मेरे बड़े भाई चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की शादी के बाद मैं शादी करूंगा.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शादी से जुड़े सवालों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. साथ ही मीडिया पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा, ''लोग खासकर मीडिया बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे प्रिय चाचा नीतीश कुमार के बेटे और मेरे बड़े भाई निशांत कुमार (38 साल) से कभी सवाल नहीं करती है कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की?''
उन्होंने एक खबर साझा करते हुए कहा, ''मीडिया लगातार माता-पिता से मेरी शादी से संबंधित सवाल पूछती है लेकिन कभी नीतीश चाचा से नहीं पूछती है. ऐसा क्यों?
People specially Media never ask why Bihar CM and My dear Chacha Nitish Kumar’s son & my elder brother Nishant Kumar (38 years) not marrying? They ask questions regarding my marriage regularly to my parents but they never ask this to Nitish Chacha. Why is it so? pic.twitter.com/7leqJyWPWq
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2018
29 वर्षीय तेजस्वी ने कहा, ''राजनीति के मेरे बड़े भाई चिराग पासवान और निशांत कुमार की शादी के बाद मैं शादी करूंगा.' चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अध्यक्ष राम विलास पासवान के बेटे हैं.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के जेल जाने के बाद उनकी राजनीतिक विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव की शादी को लेकर मीडिया में तरह-तरह की खबरें आती रही हैं. पिछले दिनों एक खबर में दावा किया गया था कि तेजस्वी से शादी के लिए 44000 प्रस्ताव आ चुके हैं. तेजस्वी ने शादी के लिए लड़की ढूंढने की जिम्मेदारी अपने माता-पिता पर छोड़ी हुई है.