दुमका कोषागार से गबन के मामले में लालू यादव ने अभी एक भी दिन की सजा नहीं काटी: CBI
RJD अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. CBI ने झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को दाखिल अपने जवाब में दावा किया कि लालू ने दुमका कोषागार से गबन के मामले में अब तक एक दिन की भी सजा नहीं काटी है.
रांचीः केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चारा घोटाले में दोषी पाए गए लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर यहां हाईकोर्ट में मंगलवार को दाखिल अपने जवाब में दावा किया कि RJD अध्यक्ष ने दुमका कोषागार से गबन के मामले में अब तक एक दिन की भी सजा नहीं काटी है, इसलिए उन्हें इस मामले में अभी जमानत देने का कोई भी पुख्ता आधार नहीं बनता है. हालांकि लालू के वकीलों ने दावा किया है कि लालू ने इस मामले में अपनी आधी सजा काट ली है.
चारा घोटाले के तहत दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये के गबन के मामले में लालू को विशेष सीबीआई अदालत ने 14 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनायी थी और दुमका मामले में जमानत मिलने पर लालू यादव फिलहाल जेल से बाहर आ सकेंगे, क्योंकि अब तक चारा घोटाले के जिन चार मामलों में उन्हें सजा मिली है, उनमें से तीन में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है.
सीबीआई ने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 427 का उल्लेख करते हुए अपने जवाब में कहा कि लालू यादव को अब तक चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में सीबीआई अदालतों ने सजा सुनायी है और दुमका मामले में उन्हें 14 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी है.
सीबीआई की विशेष अदालत ने अपने आदेश में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं किया है कि लालू को दुमका मामले में मिली सजा उन्हें चारा घोटाले के अन्य मामलों में मिली सजा के साथ ही चलेगी और अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 427 के तहत सजा देने वाली अदालत के ऐसा उल्लेख न करने पर अभियुक्त की सजाएं एक के बाद एक क्रमवार चलती हैं.
सीबीआई ने कहा कि लालू ने स्वयं सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष अपनी सजाओं को एक साथ चलाने का कोई अनुरोध नहीं किया था. ऐसे में फिलहाल लालू यादव तीन अन्य मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं और उन सजाओं के पूरा होने के बाद ही दुमका मामले में उनकी सजा प्रारंभ होगी.
लालू यादव के वकील, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि लालू यादव डायबिटीज, हाई-ब्लड प्रेशर, हृदय की बीमारी, गुर्दे संबंधी बीमारी, गुर्दे में पथरी और प्रोस्टेट जैसी तमाम बीमारियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न रखकर रिम्स में भर्ती कराया गया है. उन्होंने अनुरोध किया था कि आधी सजा काट लेने और बीमार रहने के कारण उन्हें इस मामले में जमानत मिलनी चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः
सावधान: राजधानी दिल्ली में कहर बन कर टूट रहा कोरोना, शवों के लिए कब्रगाह में नहीं बची जगह
खराब तबीयत की वजह से पीएम की बैठक में शामिल नहीं हुए कैप्टन, कल सिद्धू को लंच पर बुलाया