पटना: लालू यादव ने चारा घोटाले में आज रांची की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया. अदालत ने लालू यादव अस्पताल में इलाज करवाने की इजाजत दे ही है. लालू यादव को औपचारिक प्रक्रिया के तहत उन्हें पहले जेल ले जाया जाएगा और फिर उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा. इस बीच लालू यादव के पटना स्थिल घर से एक बेहद रोचक तस्वीर सामने आई.


पटना में 10 सर्कुलर रोड पर लालू यादव के घर के दरवाजे पर एक काले रंग का कपड़ा बांधा गया. मान्यता के मुताबिक इस तरह का कपड़ा अमूमन बुरी बलाओं को दूर रखने के लिए बांधा जाता है. लालू यादव से जब इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें नही मालूम क्यों बंधा है?


मुंबई के डॉक्टर से सलाह लेंगे रिम्स के डॉक्टर
कोर्ट के आदेश के मुताबिक आज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट के डॉक्टर आज लालू यादव का मेडिकल चेकअप करेंगे, इसकी रिपोर्ट कोर्ट में सब्मिट की जाएगी. कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर आगे तबीयत ज्यादा खराब होती है तो रिम्स के डॉक्टर मुंबई के डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं. बता दें कि परोल पर बाहर आए लालू यादव का इलाज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में चल रहा था.


जब लालू ने एयर होस्टेस से की 'शिकायत', कहा- 'ए सिस्टर ई बादाम खाने नहीं दे रहा है'
पटना से रांची जाने के दौरान लालू यादव फ्लाइट में अपेन सहयोगी भोला यादव के साथ आगे की सीट पर जो खिड़की से सटी थी, उस पर बैठे थे. हवाई जहाज ने जैसे ही उड़ान भरी एयर होस्टस ने लालू यादव को काजू खाने के लिए दिया. सहयोगी भोला यादव ने बॉक्स खोल कर लालू को काजू दिए. लालू काजू खाने लगे.
जब लालू ने एयर होस्टेस से की 'शिकायत', कहा- 'ए सिस्टर ई बादाम खाने नहीं दे रहा है'

इसी दौरान एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने लालू यादव से सवाल किया कि आपके मन में क्या चल रहा है. लालू ने इसका जवाब कुछ नहीं दिया लेकिन खाते खाते अपनी बात रखी और नीतीश से लेकर राहुल तक पर अपनी बात रखी.

इसके बाद एक दूसरे चैनल का रिपोर्टर उनके पास पहुंचा. लालू ने हंसते हुए शिकायत के लहजे में एयर होस्टेस से कहा, ''मेरा पैसा बर्बाद हो गया, ए सिस्टर ई बादाम खाने नहीं दे रहा."

यहां देखें वीडियो