नई दिल्ली: लालू यादव की बेटी मीसा भारती से आयकर विभाग ने आज पांच घंटे से ज्यादा पूछताछ की. इस दौरान लगभग पचास से ज्यादा पूछे गए सवालों के जवाब में मीसा अनेक बार अटकीं लिहाजा उन्हें फिर से कुछ दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ये पूछताछ मीसा की कंपनी मिशेल में शेल कंपनियों के जरिए आए करोडों रुपयों को लेकर की गई थी. आयकर विभाग इन पैसों का श्रोत जानना चाहता है.


पहले भी दो बार बुलाया था लेकिन नहीं आयीं थीं मीसा
लालू यादव की बेटी मीसा भारती आज सुबह 11 बजे आयकर विभाग के जांच अधिकारियों के सामने पेश हुईं इसके पहले आय़कर विभाग ने मीसा और उनके पति शैलेश को दो बार पूछताछ के लिए नोटिस दिये थे लेकिन दोनों ही बार मीसा शैलेश पेश नहीं हुए.


पूछताछ से पहले दिवलाई गई 'ईमानदारी' की शपथ
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियो ने बयान की शुरूआत में ही को एक लिखित में एख शपथ भी दिवलायी. इसके मुताबिक वो अपने बयानों के दौरान कोई गलत जानकारी नहीं देगी और यदि वो गलत जानकारी देंगी तो उनके खिलाफ आयकर अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस शपथ पर मीसा और आयकर अधिकारी दोनों के ही हस्ताक्षर हुए.


आयकर विभाग ने मीसा से आज जो सवाल पूछे उनमें से प्रमुख सवाल-


कृपया अपना परिचय दें और शैक्षिक योग्यता के बारे में बताए?


कृपया अपने व्यवसाय के बारे में बताए और आप अपना पैन नंबर दें साथ ही ये भी बताएं कि आप आय़कर रिटर्न कहां भरती है?


आपको इसके पहले 6 जून और 12 जून को पेश होने के लिए नोटिस दिए गए थे तब आप पेश क्यों नही हुईं?


आप की कितनी कंपनियां है और आप कितनी कंपनियों में डायरेक्टर है जिन कंपनियों में डायरेक्टर है उनका विवरण दें?


आपकी कंपनियों में कब-कब कितना लोन आय़ा और उनमें कितने लोन अनसिक्योर्ड थे?


आपकी कंपनी मिशेल से जिन चार कंपनियों ने 1करोड 20 लाख के शेयर खऱीदे वो किनकी कंपनियां थी?


क्या आप राजेश अग्रवाल नाम के किसी सीए को जानतीं हैं यदि हां तो कैसे?


क्या आप विनीत मित्तल नाम के शख्स को जानतीं हैं यदि हां तो कैसे?


विवेक नागपाल ने अपनी कंपनी केएचके होल्डिग्स आपको क्यों दी?


कोलकाता की कंपनी डायमंड विनमय ने आपके शेयर क्यों खरीदे?


कई सवालों के जवाब में हिचकीं मीसा भारती
सूत्रों के मुताबिक लगभग पचास से ज्यादा सवालों के जवाब के दौरान मीसा अनेक जगहों पर हिचकीं और उन्होंने कई सवालों के जवाब में कहा कि उन्हें याद नही है या वो अपने सीए से पूछकर या दस्तावेज देख कर बताएंगी.


आगे भी पूछताछ के लिए बुलाएगा आयकर विभाग- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक आज के बयान के आखिर में मीसा भारती ने लिखा है कि वो ये बयान बिना किसी दवाब के अपनी स्वेच्छा से दे रही हैं. सूत्रो ने बताया कि ये मीसा से पूछताछ का पहला चरण था उन्हें दूसरे चरण की पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है.


मीसा भारती पर क्या आरोप हैं?
मीसा भारती और उनके पति शैलेश पर आरोप है कि शैल कंपनियों के जरिए आने वाले पैसों से उन्होंने दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदे साथ ही एक अन्य कंपनी केएचके के भी शेयर खऱीदे जिससे उनके पास एक और फार्म हाऊस आ गया. आयकर विभाग को शक है कि ये बेनामी संपत्तियां हैं और वो इसके पीछे की आय का श्रोत जानना चाहता है. इस जांच की आंच में लालू यादव भी आ सकते है.