रांची: लालू यादव की जेल लीला का वीडियो हुआ वायरल, डीजीपी ने झाड़ा पल्ला
रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लालू यादव अपने समर्थकों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं मामले के लेकर जेल प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.
पटना: लालू यादव चारा घोटाले को लेकर सजा काट रहे हैं. इस समय वह खराब सेहत की वजह से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. लालू का कमरा चारों तरफ से खुला हुआ है. कमरे के अंदर भगवान की तस्वीर है. एक मरीज वाला बेड है साथ में एक और बेड तीमारदार के लिए है.
लालू का खाना इसी कमरे में ही बनता है. उनके साथ हमेशा दो तीमारदार मौजूद रहते हैं. कमरे में ही उनकी मसाज होती है. साथ ही उनकी पंसद का खाना बनाया जाता है. इतना ही नहीं वह फोन से किसी से भी बात कर सकते हैं. कमरे में एक टीवी भी लगा हुआ है. ये कहा जा सकता है कि वह कहने के लिए ही सजा काट रहे हैं.
रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लालू यादव अपने समर्थकों के साथ बरामदे में बैठे हुए हैं. इस मामले को लेकर जेल प्रशासन ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं. आरजेडी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने मामले को लेकर कहना है कि जेल मैनुअल का उल्लंघन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि लालू यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं. उनके लिए विशेष जेल मैनुअल होना चाहिए.
झारखंड डीजीपी ने पल्ला झाड़ा-
वायरल वीडियो के मामले पर झारखण्ड के डीजीपी के एन चौबे का कहना है कि रिम्स प्रशासन ने इस बारे में कोई सूचना नहीं दी है. वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि हेमन्त की सरकार जेल से चल रही है. इसी कारण जेल मैनुअल का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है. ये तीसरी या चौथी बार हुआ है. उन्होंने कहा कि वीडियो स्पष्ट दिखाता है कि हेमन्त सोरेन की सरकार पूरी तरह से लालू यादव के कंट्रोल में है. ये पूरी तरह से कानून व्यवस्था का ब्रेक डाउन है, मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि इस पर अविलंब नोटिस लें.
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने लिया जेल का जायजा
लालू के दरबार लगाकर लोगों से मिलने जुलने का वीडियो वायरल होने के बाद जेल आईजी शशि रंजन ने रिम्स पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जेल आईजी के साथ सिटी एसपी और सदर डीएसपी भी साथ थे. जेल आईजी ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही डीएसपी सदर और जेल अधीक्षक को जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. शशि रंजन ने रिम्स पेइंग वार्ड जाकर लालू प्रसाद से भी मुलाकात की. साथ ही पूरे पेइंग वार्ड की सुरक्षा की भी जांच की. साथ ही कहा की बिना जेल प्रशासन की अनुमति के कोई भी व्यक्ति लालू प्रसाद से नहीं मिल सकता है.
वायरल वीडियो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में खामियों या फेरबदल की बात पर उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल का पूरी तरह से पालन किया जाता है. शनिवार को कैदी से 3 लोग मुलाकात कर सकते हैं. लालू यादव जब बिहार के बेउर जेल में बंद थे तब भी आराम से सबसे मिलते थे.
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव कभी नहीं सुधरेंगे. कानून तोड़ना लालू के राजनीतिक स्वभाव में ही नहीं मानवीय स्वभाव में भी रहा है. लालू प्रसाद जेल में बैठकर भी जेल मैनुअल की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और अपनी राजनीति चमका रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Ind Vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द, अगला मैच मंगलवार को