बिहार : लालू प्रसाद ने बीजेपी को 'ललकारा', ट्वीट में 'नए साथी' के जिक्र पर मची राजनीतिक खलबली
नीतीश बताएं क्या भ्रष्टाचार के मामले में भी लालू से गठबंधन- पासवान
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में रामविलास पासवान ने कहा, ‘’लालू पर भ्रष्टाचार का मामला है. इसकी जांच होनी ही चाहिए. इसमें लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’लालू पर आऱोप सही हैं या गलत ये लोगों को मालूम होना चाहिए.’’ इस दौरान पासवान ने कहा कि नीतीश जी ही बताएं कि क्या भ्रष्टाचार के मामले में भी इनका गठबंधन अटूट है.’’
इनकम टैक्स की छापेमारी के बीच बोले लालू यादव, 'ज़्यादा लार मत टपकाओ, गठबंधन अटूट है'
पहले नीतीश जी बोलें तभी होगी स्वागत की बात- पासवान
लालू के ‘Alliance partners’ वाले बयान पर पासवान ने कहा, ‘’इस बारे में नीतीश कुमार और लालू ही बता सकते हैं.’’ वहीं जब पासवान से पूछा गया कि क्या एनडीए में नीतीश कुमार का स्वागत है तो उन्होंने कहा, ‘’पहले नीतीश जी बोलें तभी स्वागत की बात होगी.’’
लालू के ‘नए गठबंधन साथी’ वाले ट्वीट से गर्म हुआ मामला
लालू को बड़ा झटका, छापेमारी के बाद पार्टी में भी उठने लगी विरोध की आवाज
दरअसल कल आयकर विभाग की छापेमारी के बाद लालू ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा था. लालू ने एक ट्वीट में ‘नए गठबंधन साथी’ मिलने पर बधाई की बात कही थी. लालू ने ट्वीट किया, ”बीजेपी को नए एलायंस पार्टनर मुबारक हों. लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है. जब तक आखिरी सांस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूंगा.”
लालू के ‘गठबंधन साथी’ वाले ट्वीट के बाद कयासों का बाजार गरम हो गया है. सूत्र मान रहे हैं कि नीतीश और लालू के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. क्योंकि, बेनामी संपत्ति के आरोपों पर नीतीश ने ‘जांच’ की बात कही थी.
आयकर विभाग ने की लालू के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
कल आयकर विभाग ने दिल्ली और गुरुग्राम में लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. ये छापेमारी एक हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को लेकर की गई थी. आरजेडी सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता के बेटे और लालू की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी.
लालू परिवार पर मिट्टी घोटाला, पेट्रोल पंप घोटाला, काम के बदले जमीन कब्जा करना, अरबों की बेनामी संपत्ति बनाने जैसे घोटाले का आरोप लगा है. जाहिर है लालू बैकफुट पर हैं और नीतीश फ्रंट फुट पर और राजनीति के इस खेल में पिक्चर का काफी हिस्सा अभी बाकी है.