Land For Job Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर लालू यादव और उनके कुछ परिजनों को समन जारी किया है. इस समन के तहत लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी को मंगलवार (18 मार्च) को पटना के जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए तलब किया है. वहीं लालू प्रसाद यादव को बुधवार (19 मार्च) को पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले इस केस में लालू यादव की बेटी और बेटे को जमानत मिल चुकी थी जबकि कोर्ट ने लालू को पेश न होने की छूट दी थी. अब देखना होगा कि वे इस बार ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं.
क्या है जमीन के बदले नौकरी घोटाला?
ये मामला 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू प्रसाद यादव देश के रेल मंत्री थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरियां देने के बदले कई लोगों से जमीन लिखवाई थी. इस मामले में पिछले महीने कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई थी जिसमें 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इनमें से तीन की पहले ही मौत हो चुकी है.
लालू यादव तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को इस मामले में कई बार कोर्ट में पेश होना पड़ा है. अब ईडी की पूछताछ के बाद ये तय होगा कि जांच किस दिशा में आगे बढ़ेगी. अगर लालू यादव और उनके परिवार के जवाबों से एजेंसी संतुष्ट नहीं होती तो आगे की कार्रवाई में सख्ती बढ़ सकती है.