Landslide: हिमाचल प्रदेश में पंडोह के पास भूस्खलन, चंडीगढ़ मनाली हाईवे हुआ बंद
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में आए दिन भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा घटना पंडोह के पास हुई है जिसकी वजह से चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद हो गया है. इस रूट का डायवर्जन किया गया है.
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक बार फिर भूस्खलन (Landslide) हुआ है जिसकी वजह से नेशनल हाईवे नंबर-3 (NH-3) बंद हो गया है. ये भूस्खलन पंडोह (Pandoh) के पास हुआ है जिससे चंडीगढ़-मनाली हाईवे (Chandigarh Manali Highway) बंद हो गया है. इस हाईवे पर सड़क को चौड़ा करने का काम भी चल रहा था. इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. हालांकि, एक खुदाई मशीन जरूर क्षतिग्रस्त हो गई है.
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए मंडी के एसपी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-3 जो चंडीगढ़-मनाली हाईवे के नाम से भी जाना जाता है, उस पर लैंडस्लाइड हुआ है जिसकी वजह से ये बंद हो गया है. इस राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा था. ये भूस्खलन पंडोह के पास हुआ है जिसमें एक खुदाई मशीन क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन कोई भी व्यक्ति इस घटना में घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा है कि भूस्खलन की वजह से बंद हुए राजमार्ग के ट्रैफिक को कटोला से मनाली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है.
Himachal Pradesh | National Highway 3 (Chandigarh -Manali highway) closed near Pandoh due to a landslide that occurred during the road widening work today. No persons injured, one excavation machine damaged. Traffic diverted via Katola route to Manali: SP Mandi pic.twitter.com/NaUkJQDctL
— ANI (@ANI) September 6, 2022
शिमला के ज्यूरी में भयंकर भूस्खलन
बता दें कि इससे पहले शिमला के ज्यूरी में भारी भूस्खलन की खबर आई थी. इस भूस्खलन का मलबा और चट्टानें सतलुज नदी में समा गईं थी. गनीमत ये रही कि इस लैंडस्लाइड की चपेट में कोई वाहन नहीं आया था. इसी जगह पर 4 सितंबर को भी भूस्खलन हुआ था. प्राधिकरण ने सड़क बहाली के लिए दोनों तरफ से मशीनें लगाई तब कहीं जाकर रास्ता साफ हो पाया.
पिछले महीने बाढ़ और भूस्खलन में 22 लोगों की मौत
पिछले महीने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) और भूस्खलन (Landslide) की वजह से 22 लोगों की मौत हो गई थी. भारी बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान मंडी (Mandi), कांगड़ा (Kangara) और चंबा (Chamba) जिलों में हुआ था. अकेले मंडी जिले में बाढ़ और भूस्खलन से 13 लोगों की मौत हो गई थी और 5 लोग लापता हो गए. तो वहीं शिमला (Shimla) के थियोग में एक गाड़ी पर पत्थर गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य लोग घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें: Mussoorie: लैंडस्लाइड की वजह से घंटों बंद रहा मसूरी-टिहरी मार्ग, मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस भी फंसी रही
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: टिहरी में आपदा से हुए नुकसान का डीएम-विधायक ने किया आकलन, गढ़वाल में भूस्खलन के बाद ढहा घर