Jammu Kashmir: ऊधमपुर में भूस्खलन से मिट्टी का मकान ढहा, मलबे में दबने से 2 बच्चों की मौत
Jammu Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में भूस्खलन की घटना सामने आई है. भूस्खलन की वजह से एक मिट्टी का मकान ढह गया. मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत भी हो गई.
Udhampur Landslide: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के ऊधमपुर (Udhampur) में भूस्खल (Landslide) की वजह से एक मिट्टी का मकान ढह गया जिसमें 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. मामला ऊधमपुर जिले के मुत्तल इलाके के समोले गांव का है. घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को बाहर निकाला.
राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रशासन ऐसी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. तो वहीं, शुक्रवार शाम को कटरा जिले में वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई. इसके बाद तीर्थ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाढ़ आने के बाद प्रशासन ने एहतियातन तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है.
J&K | Two children killed, as a mud house collapsed due to landslides in Samole village in Muttal area of Udhampur district. Rescue teams after getting info rushed to the spot & recovered the dead bodies from the debris of the collapsed house: Udhampur Administration
— ANI (@ANI) August 20, 2022
रामबन जिले में बादल फटा
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के नीरा इलाके में बादल फटने से इलाके में भारी नुकसान हुआ था. इसके अलावा भारी बारिश के बाद बादल फटने से महार में दो महिलाओं के बह जाने की सूचना सामने आई थी. बाढ़ की स्थिति के कारण ही कई वाहन भी बह गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए.
प्रशासन ने शुरू किया तलाशी अभियान
इसके बाद पुलिस (Police), एसडीआरएफ (SDRF) और स्थानीय लोगों ने मिलकर तलाशी व बचाव अभियान (Rescue Operation) शुरू किया. लापता महिलाओं की पहचान सकीना बेगम और रोजा बानो के रूप में हुई. इस घटना में तीन बच्चों को तो बचा लिया गया लेकिन महिला और बच्ची को नहीं बचाया जा सका और ये लोग तेज बहाव (Heavy Flow) में बह गए.
ये भी पढ़ें: Mussoorie Weather: भारी बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त, गलोगी पावर हाउस के पास मलबा आने से रास्ता हुआ बंद
ये भी पढ़ें: Jharkhand: धनबाद में जोरदार आवाज के साथ फटी धरती, जमीन में समा गई ड्रिल मशीन...दहशत में लोग