जम्मू: माता वैष्णोदेवी मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते में बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से आज एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूट पहाड़ियों में माता वैष्णोदेवी मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते में बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ.


माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत साहू ने बताया कि मंदिर की ओर जाने वाले हिमकोटि मार्ग पर देवी गेट के नजदीक पैदल मार्ग पर दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर भूस्खलन हुआ.


अधिकारी ने बताया कि मृत महिला की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी जिले की निवासी सुमन (32) के रूप में हुई है. अर्धकुंवारी डिस्पेंसरी से शव को सीएचसी कटरा ले जाया जा रहा है.


साहू ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. सीईओ ने कहा, ''मलबा हटाए जाने और आगे भूस्खलन का आकलन करने तक तीर्थयात्रियों के लिए हिमकोटि मार्ग को बंद कर दिया गया है''. उन्होंने कहा, ''शव को भेजने के लिए श्राइन बोर्ड की तरफ से बंदोबस्त किए जा रहे हैं. तीन लाख रुपये का बीमा मृतक के परिजन को दिया जा रहा है.''


हर रोज 40 से 45 हजार से अधिक श्रद्धालु माता वैष्णोदेवी के दर्शन करते हैं.