State Highway Landslide: कांगड़ा-टांडा (Kangara Tanda) स्टेट हाइवे (State Highway) पर मेडिकल कॉलेज (Medical College) टांडा के करीब देर रात को भू-स्खलन (Landslide) हो गया जिसमें 8 प्रवासी मजदूर भी चपेट में आ गये. घायल हुए मजदूरों को तुरंत आस पास के लोगों ने मलबे से निकालकर टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया.  जहां आठ में से सात मजदूरों की हालत स्थिर बनी हुई है जबकि एक घायल मजदूर को पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ (Chandigarh) रेफर किया गया है.


जानकारी के मुताबिक कांगड़ा-टांडा रोड पर पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य चल रहा है और इन दिनों कांगड़ा में हो रही भारी बरसात की वजह से अब खुदाई वाली जगह के ऊपर बने हुये खेतों में भी जलभराव हो रहा है. ऐसे में मिटी में बहुत नमी होने के कारण खेत की मिट्टी का मलबा पेट्रोल पंप के लिये की गई खुदाई वाली जगह में आकर गिर गया.  रात के अंधेरे में अचानक से हुये इस भू-स्खलन की चपेट में वो प्रवासी मजदूर आ गये जो कि इस खुदाई का काम कर रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत टांडा अस्पताल पहुंचाया गया.


8 मजदूरों में एक की हालत गंभीर


घायल हुए मजदूरों में छह बंगाल के, एक कांगड़ा का और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इस हादसे में पश्चिम बंगाल के रहने वाले 19 साल के राजीव की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. मौके पर मौजूद कुछ चश्मदीदों ने भी इस घटना की जानकारी को साझा किया है. इस घटना का जानकारी देते हुये जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने बताया कि ये हादसा रात के अंधेरे में पौने दस बजे के करीब घटित हुआ है और इसमें आठ लोग घायल हुये थे जिसमें एक को पीजीआई रेफर किया गया है.  जिला प्रशासन की ओर से घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की तैनाती करवा दी थी और राहत और बचाव कार्य भी तुरंत ही शुरू कर दिया गया था.


पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत


कांगड़ा (Kangra) के जिलाधीश निपुण जिंदल (Nipun Jindal) ने कहा है कि हर घायल (Injured) को फौरी राहत के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये आबंटित कर दिए गए हैं. उन्होंने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में पश्चिम बगाल (West Bengal) के गौरव, सहदेव, वासुदेव और जगत सिंह, कांगड़ा के ही रहने वाले विनय कुमार और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रहने वाले नीतू घायल हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Bastar News: मूसलाधार बारिश में चारामा घाट पर हुआ लैंडस्लाइड, बड़े-बड़े पत्थर गिरने से नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति


ये भी पढ़ें: Vasai Landslide: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में भूस्खलन, पिता-पुत्री की मौत, सामने आई हादसे की ऐसी तस्वीरें