Punjab: पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर बनाई गई कमिटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. इस रिपोर्ट में फिरोजपुर के एसएसपी को सुरक्षा के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. जिसको लेकर बीजेपी (BJP) ने अब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब (Punjab) की तात्कालीन सरकार पर बड़ा हमला बोला है. 


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि किस तरह से पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में जानबूझकर चूक की गई. उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी महीने में जब पीएम पंजाब के दौरे पर थे तब उनके दौरे के दौरान पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी वहां से गायब थे. उन्होंने प्रधानमंत्री को अकेला छोड़ दिया था. पंजाब पुलिस मुकदर्शक बनकर वहां पर 20 मिनट तक खड़ी थी मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही आंदोलनकारी मौजूद थे.


बीजेपी ने पूछा-किसकी साजिश थी?
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इस देश ने बड़े-बड़े नेताओं और प्रधानमंत्रियों को खोया है. उन्होंने पूछा कि मैं जानना चाहता हूं कि प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी किसने दी. बीजेपी ने फिरोजपुर के एसएसपी बार-बार फोन पर किससे बात कर रहे थे. ये किसकी साजिश थी?


पीएम की सुरक्षा चूक पर क्या बोली SC की समिति?
पंजाब में पीएम की सुरक्षा चूक पर मामले की जांच करने के लिए एससी की समिति ने पाया कि फिरोजपुर के एसएसपी इसके लिये जिम्मेदार हैं. पांच सदस्यीय समिति ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि एसएसपी के पास पर्याप्त समय था, उनको पंजाब के तत्कालीन अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजीपी) जी. नागेश्वर राव ने बताया था कि पीएम आकस्मिक मार्ग से जायेंगे लेकिन वह उनको सुरक्षा देने में असफल रहे.


समिति ने एससी में कहा कि पीएम की सुरक्षा के लिए एक निगरानी समिति होनी चाहिए जो सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता और ब्लू बुक के नियमों पर नजर रखे. 


क्या बोले मुख्य न्यायाधीश?
प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने समिति की रिपोर्ट को पढ़ते हुए कहा, “ फिरोजपुर के एसएसपी अवनीत हंस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रहे. पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद और प्रधानमंत्री के मार्ग पर प्रवेश की सूचना दो घंटे पहले देने के बावजूद वह ऐसा करने में विफल रहे."


क्या होती है ब्लू बुक?
ब्लू बुक (BLue Book) देश के अति विशिष्ट लोगों (VVIP) की सुरक्षा को लेकर पालन किये जाने वाले नियमों का ब्यौरा होता है. जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अपनाई जाने वाली एक स्पष्ट और विस्तृत प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई होती है.


टी राजा सिंह को फिर हिरासत में लिया गया, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने का है मामला


Jharkhand: क्यों धोना पड़ा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा सदस्यता से हाथ ? जानें आखिर क्या है पूरा मामला