जम्मू: हाल में हुई बर्फबारी से उत्साहित श्री माता वैष्णो देवी स्थापना बोर्ड अभी से नए साल की तैयारियों में जुट गया है. बोर्ड इस साल नए साल पर माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा सुनिश्चित करने की कवायद में जुट गया है.


बता दें कि जम्मू कश्मीर में हाल की बर्फ़बारी जहां देशभर के पर्यटकों के लिए एक वरदान होती है वहीं श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए भी यह बर्फ़बारी माता के आशीर्वाद से कम नहीं है. देश भर से लाखों पर्यटक अपना नया साल मनाने धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर पहुंचते हैं और अगर नए साल से पहले ही कश्मीर में बर्फबारी हो गए तो पर्यटकों के चेहरे खिल जाते हैं.



कमोवेश यही हाल देश-विदेश के माता के भक्तों का भी है. गौरतलब है कि देश भर से हज़ारों भक्त अपना नया साल मनाने श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर पहुंचते है और माता के दर्शनों के लिए नए साल पर भक्तों की भीड़ रहती है. इस बार नए साल से पहले ही माता वैष्णो देवी के मंदिर परिसर में बर्फ़बारी हुई है जिससे नए साल पर इस बार माता के दर्शनों के लिए भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.


नए साल पर माता के दर्शनों के लिए आ रहे भक्तो को दिक्कत न हो इसके लिए सुविधाओं का जायज़ा लेने बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने खुद कमान संभाली है. श्राइन बोर्ड के मुताबिक नए साल पर यात्रियों की भीड़ कटरा 20 दिसंबर से बाद से शुरू हो जाती है.


सीईओ ने आज अपने सारे अधिकारियो यह निर्देश दे दिए है कि 20 दिसंबर से पहले ही माता के दर्शनों को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा आराम से मिलनी चाहिये. उन्होंने संबंधित अधिकारियो को कटरा से माता वैष्णो देवी के भवन तक के यात्रा मार्ग पर बिजली और पीने के पानी के पर्याप्त प्रबंध करने के साथ ही 13 किलोमीटर के इस मार्ग पर ज़रूरी दवाइयां, कम्बल, सुरक्षा और स्वछता पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर तक सर्दियों के इस मौसम से गर्म पानी और यात्रियों के लिए सिगड़ीयो के प्रबंध करने के भी निर्देश दिए.