Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में लश्कर का हाइब्रिड आतंकी और एक OGW गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद
J&K: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक हाइब्रिड लश्कर के आतंकवादी और एक OGW को गिरफ्तार किया. जिनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं.

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इन दिनों रोजाना आतंकी (Terrorist) सीमा पर घुसपैठ (Infiltration) और आतंकी घटना (Terrorist Incident) की कोशिश करने की फिराक में नजर आ रहे हैं. कश्मीर में जहां नौशेरा सेक्टर (Naushera Sector) में सेना ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को ढेर किया. वहीं मंगलवार को सोपोर पुलिस (Sopore Police) ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सोपोर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर चलाए गए संयुक्त अभियान में मंगलवार को एक हाइब्रिड लश्कर के आतंकवादी और एक OGW को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार उनके पास से सुरक्षाबलों को हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. फिलहाल मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
J&K | Sopore Police, along with security forces arrested one hybrid LeT terrorist and one OGW today; arms and ammunition recovered. Case registered and investigation is undergoing. pic.twitter.com/E0LEhl7P1M
— ANI (@ANI) August 23, 2022
पुलिस ने जानकारी दी है कि हाइब्रिड आतंकवादी और OGW से पुछताछ कर जानकारी जुटा कर उनके साथियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जिससे कि घाटी में उनके ऑपरेशन की जानकारी जुटाई जा सके और किसी बड़े आतंकी वारदात को रोका जा सके.
बता दें कि भारतीय सेना (Indian Army) ने एलओसी के नौशेरा सेक्टर (Naushera Sector) में एक बड़ी घुसपैठ (Infiltration) को नाकाम करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) से आए दो आतंकियों (Terrorist) को ढेर कर दिया. जानकारी के मुताबिक 22-23 अगस्त की दरमियानी रात नौशेरा सेक्टर में एलओसी (LoC) के करीब आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. जिस दौरान तैनात भारतीय सैनिकों ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः
Prophet Muhammad Row: विधायक टी राजा को जमानत, पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर आज ही किया गया था गिरफ्तार
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने विवादित बयान को लेकर दी सफाई, राकेश टिकैत पर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

