नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई के जुमैराह एमिरेट्स होटल में निधन हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई. वहीं दुबई के अखबार खलीज टाइम्स के मुताबिक श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश भी पाए गए.
ताजा जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी की पार्थिव शरीर आज भारत नहीं पाएगा. दुबई पुलिस अभी भी जांच कर रही है. दुबई पुलिस को सरकारी वकील की मंजूरी का इंतजार है, इसके बाद ही शव को भारत लाने के निर्देश दिए जाएंगे.
खलीज टाइम्स अखबार के कार्यकारी संपादक विक्की कपूर ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि दुबई पुलिस बोनी कपूर का बयान दर्ज करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि जिस वक्त श्रीदेवी की मौत हुई बोनी कपूर उनके साथ थे. जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी की मौत के बाद पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 2201 को सील कर दिया है, जिसमें श्रीदेवी रुकी थीं. इसके साथ ही पुलिस होटल स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है.
पहली थ्योरी: बाथरूम में करीब पंद्रह मिनट तक रहीं श्रीदेवी
श्रीदेवी की मौत के बाद अभी भी कई सवाल अनसुलझे हैं. श्रीदेवी की मौत को लेकर कई तरह की थ्योरी बताई जा रही हैं. मौत की एक थ्योरी ये कह रही है कि श्रीदेवी बाथरूम में करीब पंद्रह मिनट तक रहीं थीं.स्थानीय अखबार खलीज टाइम्स के मुताबिक श्रीदेवी होटल में शनिवार को अकेली थी. शाम करीब साढे पांच बजे सरप्राइज डिनर पर ले जाने के लिए बोनी कपूर होटल पहुंचे श्रीदेवी को जगाया. इसके बाद श्रीदेवी बाथरूम में फ्रेश होने चली गई लेकिन जब पंद्रह मिनट तक बाहर नहीं आई तो फिर बोनी कपूर ने दरवाजा खटखटाया, धक्का दिया और जब दरवाजा खुला तो श्रीदेवी बाथटब में बेसुध गिरी हुई थी.खलीज टाइम्स के सूत्रों के मुताबिक इसके बाद श्रीदेवी को बोनी ने होश में लाने की काफी कोशिश की. फिर बोनी ने अपने दोस्त को बुलाया और जब श्रीदेवी होश में नहीं आई तो रात 9 बजे पुलिस को खबर दी गई.
दूसरी थ्योरी: श्रीदेवी के साथ नहीं बोनी कपूर, सबसे पहले होटल स्टाफ ने देखा
श्रीदेवी की मौत को लेकर एक दूसरी थ्योरी भी पेश की जा रही है. फिल्मी वेबसाइट पिंक विला डॉट कॉम ने दुबई की मीडिया के अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बोनी कपूर उस वक्त होटल के कमरे में नहीं थे. पिंक विला ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि होटल के एक स्टाफ ने सबसे पहले श्रीदेवी को बाथरूम के फ्लोर पर गिरा हुआ देखा.
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात श्रीदेवी ने रात करीब साढ़े दस कमरे से इंटरकॉम पर फोन करके रूम सर्विस से पानी की मांग की. होटल का स्टाफ पानी लेकर करीब पौने ग्यारह बजे जब श्रीदेवी के कमरे तक पहुंचा तो अंदर से दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद होटल स्टाफ ने इमरजेंसी अलार्म बजाया और फिर जब दरवाजे को धक्का देकर तोड़ा तो अंदर बाथरूम के फ्लोर पर श्रीदेवी बेसुध गिरी हुई थी.
इसके बाद बेवसाइट दावा करती है कि श्रीदेवी को होटल स्टाफ पास के रशीद अस्पताल लेकर गये. तब तक रात के 11 बज चुके थे. और रशीद अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद श्रीदेवी को मृत घोषित कर दिया.
श्रीदेवी की मौत के बाद अभी भी कई सवाल अनसुलझे हैं. श्रीदेवी की मौत को लेकर कई तरह की थ्योरी बताई जा रही हैं. मौत की एक थ्योरी ये कह रही है कि श्रीदेवी बाथरूम में करीब पंद्रह मिनट तक रहीं थीं.स्थानीय अखबार खलीज टाइम्स के मुताबिक श्रीदेवी होटल में शनिवार को अकेली थी. शाम करीब साढे पांच बजे सरप्राइज डिनर पर ले जाने के लिए बोनी कपूर होटल पहुंचे श्रीदेवी को जगाया. इसके बाद श्रीदेवी बाथरूम में फ्रेश होने चली गई लेकिन जब पंद्रह मिनट तक बाहर नहीं आई तो फिर बोनी कपूर ने दरवाजा खटखटाया, धक्का दिया और जब दरवाजा खुला तो श्रीदेवी बाथटब में बेसुध गिरी हुई थी.खलीज टाइम्स के सूत्रों के मुताबिक इसके बाद श्रीदेवी को बोनी ने होश में लाने की काफी कोशिश की. फिर बोनी ने अपने दोस्त को बुलाया और जब श्रीदेवी होश में नहीं आई तो रात 9 बजे पुलिस को खबर दी गई.
दूसरी थ्योरी: श्रीदेवी के साथ नहीं बोनी कपूर, सबसे पहले होटल स्टाफ ने देखा
श्रीदेवी की मौत को लेकर एक दूसरी थ्योरी भी पेश की जा रही है. फिल्मी वेबसाइट पिंक विला डॉट कॉम ने दुबई की मीडिया के अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बोनी कपूर उस वक्त होटल के कमरे में नहीं थे. पिंक विला ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि होटल के एक स्टाफ ने सबसे पहले श्रीदेवी को बाथरूम के फ्लोर पर गिरा हुआ देखा.
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात श्रीदेवी ने रात करीब साढ़े दस कमरे से इंटरकॉम पर फोन करके रूम सर्विस से पानी की मांग की. होटल का स्टाफ पानी लेकर करीब पौने ग्यारह बजे जब श्रीदेवी के कमरे तक पहुंचा तो अंदर से दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद होटल स्टाफ ने इमरजेंसी अलार्म बजाया और फिर जब दरवाजे को धक्का देकर तोड़ा तो अंदर बाथरूम के फ्लोर पर श्रीदेवी बेसुध गिरी हुई थी.
इसके बाद बेवसाइट दावा करती है कि श्रीदेवी को होटल स्टाफ पास के रशीद अस्पताल लेकर गये. तब तक रात के 11 बज चुके थे. और रशीद अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद श्रीदेवी को मृत घोषित कर दिया.