राष्ट्रपति चुनावः नॉमिनेशन जमा कराने की आखिरी तारीख 28 जून, पब्लिक हॉलीडे पर नहीं होगा नामांकन
![राष्ट्रपति चुनावः नॉमिनेशन जमा कराने की आखिरी तारीख 28 जून, पब्लिक हॉलीडे पर नहीं होगा नामांकन Last Date For Making Nominations For Presidential Election Is 28 June 2017 राष्ट्रपति चुनावः नॉमिनेशन जमा कराने की आखिरी तारीख 28 जून, पब्लिक हॉलीडे पर नहीं होगा नामांकन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/07183216/president-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने कहा है कि जो उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरना चाहते हैं उन्हें या उनके प्रस्तावकों को 28 जून 2017 तक नामांकन कराना होगा. आज चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए जरूरी तारीखों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें सरकारी अवकाश से जुड़ा ऐलान भी किया गया है.
28 जून तक संसद भवन रूम नंबर 18 में निर्वाचन ऑफिसर के ऑफिस में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन पेपर्स जमा कराए जा सकेंगे. हालांकि 24, 25 और 26 जून में से किसी दिन ईद का सरकारी अवकाश (चांद दिखाई देने के ऊपर निर्भर) होने की सूरत में उन दिनों नॉमिनेशन जमा नहीं कराए जा सकेंगे. इन्हें छोड़कर बाकी दिनों में नॉमिनेशन कराया जा सकता है लेकिन 28 जून को दोपहर 3 बजे तक ही ये पेपर्स जमा हो सकेंगे.
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को 15000 रुपये की फीस (कैश में) जमा करानी होगी और उसके मतदाता क्षेत्र में उम्मीदवार के मतदाता होने का सर्टिफाइड पत्र जमा कराना होगा. यह फीस नॉमिनेशन जमा कराते समय चुनाव अधिकारी के पास या रिजर्व बैंक में या सरकारी खजाने में जमा कराई जा सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)