हैदराबाद: राजस्थान और तेलंगाना में आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस बीच आज सभी पार्टी के नेता आखिरी जोर आजमाने के लिए मैदान में हैं. हैदराबाद में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा. इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना में एक बार फिर केसीआर की सरकार बनेगी. बीजेपी की C टीम बताए जाने पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया.


ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस को 'लाला की दुकान बताया. राहुल गांधी का ऐसा मानना है कि मेरा साथ आ जाओ, बस मैं लिखकर देता हूं कि आप सेक्युलर हो. वहीं मोदी साहब कह रहे हैं कि मेरे साथ आ जाओ मैं राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट दे रहा हूं. मैं इन दोनों से कहना चाहता हूं कि आप जो ये वर्षों से लाला की दुकान चला रहे हैं. ये लाला की दुकान अब बंद करो आपके सर्टिफिकेट की हमें जरूरत नहीं है.''


जब हम समर्थन दे रहे थे तब दूध के धुले थे: ओवैसी
राहुल गांधी को जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा, ''जनाब राहुल गांधी ने हमें बीजेपी की सी टीम कहा है. मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि वो पहले अपनी मां सोनिया गांधी से विनम्रता सीख लें. राहुल गांधी शायद भूल रहे हैं कि 1998 से लेकर 2012 तक कांग्रेस को समर्थन कर रही थी. उस वक्त हम क्या दूध के धुले थे. उस वक्त हम गुनाहगार नहीं थे?''


राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा, ''हमने न्यूक्लीयर डील के समय भी कांग्रेस का समर्थन किया. उस वक्त मैं क्या था? आठ साल डॉक्टर मनमोहन सिंह को सपोर्ट किया, राहुल गांधी बताएं मैं क्या था? राहुल गांधी जनेऊधारी हिंदू हैं, इसलिए वो किसी को अपने बराबर नहीं समझते. कांग्रेस राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस पार्टी हार रही है.''


ओवैसी ने कहा, ''काग्रेस-बीजेपी की कोशिश है कि दुनिया द्विध्रुवीय है, मैं इसे नहीं मानता. कुमारास्वामी को पहले बीजेपी की बी टीम बोला फिर बाद में उसे सीएम बना दिया. तेलंगाना में इस वक्त क्षेत्रीय पार्टी की जरूरत है. राहुल गांधी को मैं चैलेंज करता हूं कि वो आएं और इस पर बात करें.''


राहुल गांधी को बताना पड़ेगा कि तीन तलाक पर कांग्रेस ने मोदी का समर्थन क्यों किया. मैंने संशोधन पेश किया. इनका सेक्युलिरिज्म वो धोखेबाजी का सेक्युलिरिज्म है. इनकी लंबी लिस्ट है और इसका बुरी तरह से खुलासा हो गया है.''


बुलंदशहर हिंसा पर भी बरसे ओवैसी
बुलंदशहर में हिंसा में इंस्पेक्टर समेत दो की मौत लेकर भी ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''तेलंगाना की जनता खुश है कि एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. दुनिया जानती है कि मुसलमानों की सबसे बड़ी कमजोरी शिक्षा है. यहां शिक्षा पर काम हो रहा है. यूपी में पुलिस के इंस्पेक्टर को थप्पड़ मार दिया. उसी की सर्विस रिवॉल्वर से.


राज ठाकरे को नसीहत, अपने गिरेबान में झाकें
राज ठाकरे का ग्राफ नीचे गिर रहा है, उन्हें लगता है कि ओवैसी का नाम लेने से कुछ हरारत आ जाएगी. मैं तो कहता हूं कि लीजिए नाम लेकिन ये बता दीजिए आपकी पार्टी यूपी बिहार वाले से मारपीट क्यों करती है. पहले अपने गिरेबान में झांक लो, तुमको जिंदा रहने के लिए ओवैसी का नाम लेना है तो कोई बात नहीं.''