गुजरात चुनाव: पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, ये VIP भरेंगे पर्चा
कल सीएम विजय रूपाणी ने पर्चा भरा था, वे राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की खबर पर फन्होंने कहा कि इससे गुजरात चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
नई दिल्ली: गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है. पहले चरण के लिए नामांकन वापस लेने की समयसीमा 24 नवंबर है. गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटों में से पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों और दूसरे चरण में 14 दिसंबर को 93 सीटों पर चुनाव कराया जाएगा, जबकि नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे.
वहीं सोमवार से दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी नामांकन शुरु हो गया है. दूसरे चरण के लिये उम्मीदवार 20 से 27 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे और 30 नवंबर तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे.
जीतू वाघाणी के नामांकन में मौजूद रहेंगे अमित शाह गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी आज भावनगर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वह भावनगर जिले की भावनगर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे है. वाघाणी दोपहर 12.39 बजे विजय मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे.
शक्ति सिंह गोहिल का नामांकन कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल आज मांडवी विधानसभा सीट से आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वह दोपहर 1 बजे अपना नामांकन करेंगे उससे पहले वह सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.