राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन, गोपीनाथजी मंदिर में करेंगे दर्शन
बुधवार को राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. राहुल के मंदिर पहुंचने के बाद उनका नाम मंदिर के एंट्री रजिस्टर में लिखे जाने को लेकर विवाद हो गया.
![राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन, गोपीनाथजी मंदिर में करेंगे दर्शन last day of rahul ganhdi gujarat visit, will go to gopinath ji temple राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन, गोपीनाथजी मंदिर में करेंगे दर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/30064459/rahul-gandhi4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दो दिन के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन है. राहुल गांधी आज अमरेली, बोटाद और भावनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही बोटाद जिले में स्वामीनायरायण मंदिर गोपीनाथजी महाराज में दर्शन भी करेंगे.
गौरतलब है कि बुधवार को राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. राहुल के मंदिर पहुंचने के बाद उनका नाम मंदिर के एंट्री रजिस्टर में लिखे जाने को लेकर विवाद हो गया. सोमनाथ मंदिर की प्रथा के मुताबिक अगर कोई गैर हिंदू मंदिर के अंदर जाता है तो उसे सुरक्षा दफ्तर में जाकर रजिस्टर में एंट्री करानी होती है.
सुरक्षा विभाग के इस रजिस्टर में अहमद पटेल और राहुल गांधी के नाम की एंट्री की गई है और ये एंट्री मीडिया कोऑर्डिनेटर मनोज त्यागी ने की. राहुल गांधी ने रजिस्टर में दस्तखत नहीं किए हैं. अब बीजेपी ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर निशाना साध रही है. बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर अनिल जैन ने ट्वीट कर इसे धर्म से छलावा बताया है. वहीं कांग्रेस ने पलटवार कर कहा कि राहुल गांधी जनेऊ पहनने वाले विशुद्ध हिन्दू हैं.
गुजरात में राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम?- सुबह 11 बजे अमरेली जिले के लाठी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 12.15 बजे बोटाद जिले के धासा रेलवे स्टेशन के पास नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 1.30 बजे बोटाद जिले में स्वामीनारायण मंदिर गोपीनाथजी महाराज में दर्शन करेंगे
- दोपहर 2.15 बजे बोटाद में लक्ष्मी नारायण सोसाईटी के पास ओपन ग्राउंड में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 3.45 बजे बोटाद जिले के बरवाला में स्वागत किया जाएगा
- शाम 4.45 बजे भावनगर जिले के वल्लाभीपुर में स्वागत किया जाएगा
- शाम 6 बजे भावनगर जिले के नारी चोकड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)