दम दिखाने का आखिरी मौका आज, पीएम मोदी राजस्थान में तो राहुल तेलंगाना में करेंगे रैली
पीएम मोदी की आज राजस्थान में 2 रैलियां हैं वहीं राहुल गांधी तेलंगाना में रैली करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने कल राजस्थान के सीकर और जयपुर में रैलियां की. मोदी ने कहा जो लोग पहले कहते थे कि राजस्थान में बीजेपी नजर नहीं आ रही वही अब कह रहे हैं कि कांग्रेस जीती हुई बाजी हार गई.
नई दिल्ली: राजस्थान और तेलंगाना में आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा. राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है, 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे..पीएम मोदी की आज राजस्थान में 2 रैलियां हैं वहीं राहुल गांधी तेलंगाना में रैली करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने कल राजस्थान के सीकर और जयपुर में रैलियां की. मोदी ने कहा जो लोग पहले कहते थे कि राजस्थान में बीजेपी नजर नहीं आ रही वही अब कह रहे हैं कि कांग्रेस जीती हुई बाजी हार गई.
सीकर की रैली में पीएम मोदी ने भारत माता की जय वाले राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार किया. प्रधानमंत्री ने कहा, ''कांग्रेस का एक नामदार है... उस नामदार ने आज एक फतवा निकाला है. कांग्रेस के नामदार ने फतवा निकाला है कि मोदी जी को चुनाव सभाओं में भारत मां की जय बोल कर शुरू नहीं करना चाहिए. और इसलिए मैंने आज लाखों लोगों की मौजूदगी में कांग्रेस के फतवे को चुर चुर करके 10 बार भारत मां की जय बुलवाया.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''India is Indira से लेकर के भारत मां की जय के बजाय सोनिया गांधी की जय बोलना नामदार का चरित्र है. हम तो जियेंगे भी भारत मां के लिए और मरेंगे तो भी भारत मां के लिए.''
दरअसल राहुल गांधी ने कहा था, ''प्रधानमंत्री हर भाषण में कहते हैं भारत माता की जय और काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए. भाषण में उन्हें शुरुआत करनी चाहिए, अनिल अंबानी की जय ! मेहुल चौकसी की जय ! नीरव मोदी की जय ! ललित मोदी की जय !''
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं कोई न कोई झूठ बोल जाते हैं. पीएम मोदी ने अपने किसी भी भाषण में राफेल डील का जिक्र नहीं किया, उन्हें डर है कि अगर वो इस पर बोलेंगे तो लोग चिल्लाएंगे 'चौकीदार चोर है'.