देश के लिए जान कुर्बान करने वाले इन चारों वीरों को देश सलाम कर रहा है. सेना ने कहा कि पाकिस्तान से अब बात नहीं बल्कि उसके खिलाफ एक्शन होगा. सेना ने कहा है कि पाकिस्तान को माकूल जवाब दया जाएगा. जवानों की शहादत जाया नहीं होगी.
देश के वीरों को सलाम: सिर्फ 35 दिन के अंदर 12 जवानों ने देश के लिए दे दी अपनी जान
पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू, राइफलमैन सुभम सिंह, हवलदार रोशन लाल और राइफलमैन रामअवतार का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
कैप्टन कपिल कुंडू हरियाणा के गुरुग्राम जिले के पटौदी तहसील के रंसिका गांव के रहने वाले थे. कैप्टन कुंडू का रंसिका गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और आर्मी चीफ बिपिन रावत ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ABP से बोले शहीद कैप्टन कपिल के दादा- ‘बहुत हुईं बातें, अब पाकिस्तान से बदला लें पीएम मोदी’
वही, ग्वालियर में रात के अंधेरे में पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे के साथ शहीद रामावतार का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
5 दिन बाद 23 साल के होने वाले थे पाकिस्तान की गोली से शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू
बता दें कि इस साल सिर्फ 35 दिनों के अंदर 12 जवान देश की हिफाजत करते हुए शहीद हो गए हैं. जवानों के लगातार शहीद होने से देश का खून खोल रहा है. पाकिस्तान की तरफ से आय दिन सीजफायर और आतंकी हमले हो रहे हैं.
साल 2017 में पाकिस्तान ने किया 881 बार सीजफायर का उल्लंघन
साल 2017 में भी पाकिस्तान ने 881 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 138 सैनिक मारे गए. पाकिस्तान ने 2016 में 449 बार युद्ध विराम तोड़ा था. वहीं, साल 2015 में पाकिस्तान ने 405 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने 2014 में भी 583 युद्धविराम तोड़ा था.