रहें ना रहें हम, महका करेंगे: चली गईं सबकी लता दीदी, पंचतत्व में विलिन हुईं भारत रत्न लता मंगेशकर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि
Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया.
LIVE
![रहें ना रहें हम, महका करेंगे: चली गईं सबकी लता दीदी, पंचतत्व में विलिन हुईं भारत रत्न लता मंगेशकर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि रहें ना रहें हम, महका करेंगे: चली गईं सबकी लता दीदी, पंचतत्व में विलिन हुईं भारत रत्न लता मंगेशकर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/21af389a0877277947dda69eebe0b0f9_original.jpg)
Background
Lata Mangeshkar Death LIVE: अपनी आवाज से कई पीढ़ियों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर का निधन हो गया है. बीती रात मिली खबर के मुताबिक मुंबई के अस्पताल में भर्ती लता की सेहत में सुधार दिख रहा था लेकिन अब उन्होंने दम तोड़ दिया है. बता दें, 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. सावधानी बरतते हुए लता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वो 92 साल की हैं. पिछले 29 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही रही जहां आज उनका निधन हो गया है. देर रात भी उनका हालचाल जानने के लिए बालीवुड हस्तियां पहुंची थी.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने परिवार को दिया था पीएम मोदी का संदेश
श्रद्धा कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरी, मधुर भंडारकर समेत कई सिनेमा जगत के लोग बीती रात अस्पताल पहुंचे और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी हॉस्पिटल जाकर उनकी सेहत की जानकारी ली और उनके परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया. उनकी हालत बिगड़ने की खबर आने के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे वहां रहने के बाद वापस लौट गए. लता मंगेशकर के अब निधन के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अस्पताल के बाहर पुलिस बंदोबस्त किया गया है.
सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी हॉस्पिटल पहुंचीं
बीती शाम महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी हॉस्पिटल पहुंचीं. एनसीपी लीडर सुप्रिया सुले लता जी भी तबीयत जानने हॉस्पिटल पहुंची.
पंचतत्व में विलिन हुईं भारत रत्न लता मंगेशकर
Lata Mangeshkar Last Rites: भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर हज़ारों चाहने वाले और लता दीदी के परिवार के सदस्य वहां पर मौजूद रहे. फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक और खेल जगत की हस्तियां भी लता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं.
अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू
Lata Mangeshkar Death LIVE: लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अंतिम संस्कार से पहले के विधि विधान को पूरा किया जा रहा है. पंडित और तमाम अपने पार्थिव शरीर के पास हैं और उनके संस्कार की कुछ आखिरी प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है. लता को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर मुखाग्नि देंगे.
लता को शाहरुख का आखिरी सलाम
अभिनेता शाहरुख ख़ान ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. कुछ ही देर में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मुंबई: अभिनेता शाहरुख ख़ान ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ ही देर में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। pic.twitter.com/I52A5SCCcG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2022
राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई
#WATCH मुंबई: भारत रत्न लता मंगेशकर को शिवाजी पार्क में स्टेट ऑनर दिया गया। pic.twitter.com/SSHDuWTMvl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2022
आमिर खान समेत कई सितारों ने किए आखिरी दर्शन
मुंबई: अभिनेता आमिर ख़ान, रणबीर कपूर, संगीतकार शंकर महादेवन और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/k4zClUTHqC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)