रहें ना रहें हम, महका करेंगे: चली गईं सबकी लता दीदी, पंचतत्व में विलिन हुईं भारत रत्न लता मंगेशकर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि

Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया.

ABP Live Last Updated: 06 Feb 2022 08:07 PM
पंचतत्व में विलिन हुईं भारत रत्न लता मंगेशकर

Lata Mangeshkar Last Rites: भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर हज़ारों चाहने वाले और लता दीदी के परिवार के सदस्य वहां पर मौजूद रहे. फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक और खेल जगत की हस्तियां भी लता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं.

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू

Lata Mangeshkar Death LIVE: लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अंतिम संस्कार से पहले के विधि विधान को पूरा किया जा रहा है. पंडित और तमाम अपने पार्थिव शरीर के पास हैं और उनके संस्कार की कुछ आखिरी प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है. लता को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर मुखाग्नि देंगे.

लता को शाहरुख का आखिरी सलाम

अभिनेता शाहरुख ख़ान ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. कुछ ही देर में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.





राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई

आमिर खान समेत कई सितारों ने किए आखिरी दर्शन

लता के दर्शन के बाद शिवाजी पार्क से पीएम रवाना

Lata Mangeshkar Death LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर के आखिरी दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवारवालों से मिले. इस दौरान उन्होंने कई लोगों से बातचीत की. पीएम मोदी ने इस दौरान सीएम उद्धव से भी मुलाकात की और फिर वहां से रवाना हो गए.

शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के आखिरी दर्शन किए और उनके लिए दुआ की. उन्होंने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के पास खड़े होकर कुछ देर उनके लिए दुआएं की और फिर वहां से नीचे उतर गए. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर और मधुर भंडाकर ने भी लता दीदी को श्रद्धांजलि दी.

लता दीदी को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि

Lata Mangeshkar Death LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लता दीदी के पार्थिव शरीर पर फूल रखा और झुककर उन्हें प्रणाम किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लता के परिवारवालों से बातचीत की. पीएम ने वहां मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और एक-एक कर सभी से मुलाकात की.

शिवाजी पार्क पहुंचे पीएम मोदी

Bharat Ratna Lata Mangeshkar Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क पहुंच गए हैं. उनका काफिला करीब 6:20 पर शिवाजी पार्क पहुंचा. पीएम मोदी स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

मुंबई पहुंचे पीएम मोदी

Lata Mangeshkar Demise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंच गए हैं और किसी भी वक्त वो शिवाजी पार्क पहुंच जाएंगे. एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे और पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस मौजूद रहे.

पल पल की अपडेट

लता दीदी को कौन देगा मुखाग्नि?

Lata Mangeshkar Death News: लता मंगेशकर के भाई के बेटे आदित्य उन्हें मुखाग्नि देंगे. लता मंगेशकर की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में शामिल होने वाले पंडित प्रशांत फंसालकर ने इस बात की जानकारी दी है.

शाहरुख खान पहुंचे शिवाजी पार्क

Lata Mangeshkar Death: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, मधुर भंडारकर समेत कई फिल्मी सितारे शिवाजी पार्क पहुंचे हैं. सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ शिवजी पार्क में पहुंचे हैं. कैलाश खेर और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव शिवजी पार्क पहुंचे हैं.

तेजस्वी यादव ने कही ये बात

Lata Mangeshkar Demise: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लता मंगेशकर को देश की धरोहर बताया. उन्होंने कहा, "लता जी देश की धरोहर हैं, उनकी कमी हमेशा खलेगी. ऐसी हस्ती सदियों-सदियों तक अमर रहती हैं. उनके गीत सदाबहार हैं."

लता जी देश की धरोहर हैं

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लता जी देश की धरोहर हैं, उनकी कमी हमेशा खलेगी. ऐसी हस्ती सदियों-सदियों तक अमर रहती हैं. उनके गीत सदाबहार हैं.

शिवाजी पार्क में तैयारी पूरी

Lata Mangeshkar Death Live: शिवाजी पार्क में जहां लता दीदी का पार्थिव शरीर रखा जाएगा. शिवाजी पार्क में एक D बनाया गया है, जिसमें परिवार के लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी लता दीदी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद परिवार के लोगों से मिलेंगे. PM के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. करीब 8 पंडित उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में शामिल होंगे.

लता दीदी की अंतिम यात्रा

सड़कों पर जनसैलाब

Lata Mangeshkar Death Live: लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. रास्ते में सड़कों पर उनके चाहने वालों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. हर कोई उनकी एक आखिरी झलक पाने की ख्वाहिश लिए गाड़ी के पीछे पीछे चल रहा है. शिवाजी पार्क में आम लोगों भी उनके दर्शन कर सकेंगे. शाम करीब 6:30 बजे होगा शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार.

शिवाजी पार्क के लिए निकला लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर

Lata Mangeshkar Passes Away LIVE: लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. शाम करीब साढ़े 6 बजे लता दीदी का अंतिम संस्कार होगा. उनका दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. संस्कार में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. 





महाराष्ट्र और बंगाल में छुट्टी का एलान

Bharat Ratna Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन से सभी दुखी हैं. देश में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. अब महाराष्ट्र सरकार ने कल यानी 7 फरवरी को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी कल लता दीदी के सम्मान में आधे दिन की छुट्टी का एलान हुआ है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी श्रद्धांजलि

Lata Mangeshkar Death News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताते हुए कहा, "जब तक भारतीय गीत संगीत लोगों का मनोरंजन करेगा तब तक लता दीदी की आवाज़ भी सुनी जाती रहेगी. देश की लगभग हर भाषा में गीत गाकर उन्होंने अपनी आवाज़ के माध्यम से देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया. मेरी परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को ये असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें."

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने जताया शोक

Lata Mangeshkar Passes Away: नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लता मंगेशकर को असाधारण प्रतिभा की धनी बताया और दुख व्यक्त किया.





शत्रुघ्न सिन्हा ने इस वाकये का किया ज़िक्र

Lata Mangeshkar Passes Away LIVE: शत्रुघन सिन्हा ने एक वाकये का ज़िक्र करते हुए कहा, "एक बार तो... अटल बिहारी वाजपेयी जी आ रहे थे, लता जी को देखकर थम गए. तो लता जी इनके पास जाकर सीधे, थोड़े नाराज़गी के भाव से कहा उन्होंने कि आपने इनको (शत्रुघन सिन्हा को) मंत्री नहीं बनाया अभी तक. ये आपके साथ इतने सालों से काम करते रहे हैं. मैं जानता हूं इनको. इन्होंने आपको कितनी सीटें दिलाई हैं. जो उनका अपना भाव था कहने का. और इनको आपने मंत्री नहीं बनाया. देखिए मैं आपको कहती हूं. अगर इनको मंत्री नहीं बनाया तो बहुत बुरा होगा. अच्छा नहीं होगा. और अटल जी इतने अच्छे इंसान, इतना बढ़िया स्वभाव उनका भी. वो कहने लगे कि अभी सब कुछ खतम नहीं हुआ अभी बहुत कुछ होना बाकी है."

शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसे किया याद

शत्रुघन सिन्हा ने लता मंगेशकर को याद करते हुए एबीपी न्यूज़ ने कहा, "हमारी कोई फिल्म देखकर आती थीं तो फोन करती थीं. बहुत अच्छा लगता था. हमारी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को वो बहुत मानती थीं. हमारी पत्नी पूनम सिन्हा से उनकी बहुत बातचीत होती थी. मुझे पूनम के ज़रिए संदेश भेजती थीं. मैं जब केंद्रीय मंत्री बना तो मुझे बधाई दिया उन्होंने."

एआर रहमान ने दी श्रद्धांजलि

Lata Mangeshkar Death LIVE: मशहूर संगीतकार और गायक एआर रहमान ने कहा, "आज का दिन बहुत दुखद दिन है. लता जी सिर्फ एक गायिका या आइकन नहीं थीं, वह भारतीय संगीत, उर्दू कविता, हिंदी कविता और उनके द्वारा गाई जाने वाली कई अन्य भाषाओं का एक हिस्सा हैं. यह शून्यता सदा बनी रहेगी, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

लता दीदी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम

बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग 5:45-6:00 बजे अंतिम संस्कार के लिए मैदान में पहुंचेंगे, जिसके बाद लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार शाम लगभग 6:15-6:30 बजे किया जाएगा.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन श्रद्धांजलि देने लता जी के घर पहुंचे

लता मंगेशकर को अलविदा कहने के लिए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन उनके घर प्रभुकुंच पहुंच गए हैं. अभिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी लता जी के घर पहुंची हैं.

थोड़ी देर में मुंबई के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी

लता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कुछ ही देर में मुंबई के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी. ट्वीट कर दी जानकारी.





मां-बेटे जैसा रिश्ता था लता जी और सचिन तेंदुलकर का

लता जी का लगाव क्रिकेट से भी था और वो सचिन तेंदुलकर को अपने बेटा जैसा मानती थीं. सचिन का भी लता जी के साथ गहरा रिश्ता रहा है. वहीं अब सचिन तेंदुलकर भी लता जी के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.

लता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे जावेद अख्तर

बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर और फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर भी लता जी के घर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे.

लता जी को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे अनुपम खेर

लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए कई बड़े सितारे उनके घर पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी उनके घर पहुंचे हैं. बताया जाता है कि अनुपम खेर और लता जी का काफी अच्छा रिश्ता था.

लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे पीएम मोदी

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मुंबई पहुंचेंगे. पीएम शाम चार बजे मुंबई पहुंचेंगे. लता जी का पार्थिव शरीर दोपहर 12.30 बजे उनके घर प्रभु कुंज ले जाया जा रहा है, जहां उनके परिवार, रिश्तेदार समेत अन्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. शिवाजी पार्क में पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ शाम 6.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

लता मंगेशकर के निधन पर सलमान खान ने कहा- आपकी आवाज हमेशा जीवित रहेगी

लता मंगेशकर के निधन की खबर से पूरा देश आज शोकाकुल है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर थोड़ी देर पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से अंतिम दर्शन के लिए घर लाया गया है. शाम साढ़े छह बजे शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर सलमान खान ने कहा- हमारी स्वर कोकिला आप याद आती रहेंगी. लेकिन आपकी आवज हमारे साथ हमेशा जीवित रहेगी.





लता दीदी का स्वर हमेशा के लिए शांत, अमिताभ बच्चन ने कहा- वह हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं

लता मंगेशकर के निधन से देश गमगीन है. देश में दो दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति से लेकर विभिन्न जगत की हस्तियों ने दुख जताया. भारत रत्न लता दीदी के निधन पर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में लिखा- वह हमें छोड़कर चली गईं.  एक लाख सदियों की आवाज हमें छोड़ गई. उनकी आवाज अब स्वर्ग में गूंजेंगी. शांति के लिए प्रार्थना.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- उनके गीतों में पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया हुए कहा कि यह खबर दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह मेरे लिए भी हृदयविदारक है. राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई. भारत रत्न, लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी. उन्होंने आगे कहा कि एक कलाकार सदियों में एक बार जन्म लेता है. लता-दीदी एक असाधारण इंसान थीं, जब भी मैं उनसे मिलता था वह जो गर्मजोशी से भरी हुई होती थीं. दिव्य आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई है लेकिन उनकी धुन अमर रहेगी, अनंत काल तक गूंजती रहेगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

लता दीदी का पार्थिव शरीर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से अंतिम दर्शन के लिए उनके घर लाया गया

भारत रत्न लता मंगेशकर का पार्थिक शरीर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर प्रभु कुंज लाया गया है, जहां पर अंतिम दर्शन होंगे. शाम साढ़े छह बजे शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी आज शाम पांच बजे मुंबई पहुंचेंगे.

गोवा सरकार ने भारत रत्न लता दीदी के निधन पर तीन दिनों के राजकीय शोक का किया एलान

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर देश शोक में डूबा हुआ है. उनके निधन पर गोवा सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का एलान किया है. 6 फरवरी से 9 फरवरी राजकीय शोक रहेगा. जबकि, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. तिरंगा आधा झुका रहेगा.

सोनिया गांधी ने स्वर कोकिला के निधन पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा- एक युग का हो गया अंत

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि “स्वर कोकिला लता जी की मधुर आवाज़ आज मौन होने पर स्तब्ध हूँ. एक युग का अंत हो गया. उन्होंने आगे कहा कि दिल छू लेने वाली आवाज़, राष्ट्र प्रेम के गीत और लता दीदी का संघर्षमय जीवन सदा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगा. उनकी अंतिम यात्रा में नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि.”





'याद है अयोध्या रथ यात्रा के दौरान लता जी ने रिकॉर्ड कर भेजा था राम भजन', लता मंगेशकर के निधन पर लालकृष्ण आडवाणी ने जताया दुख

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि लता मंगेशकर के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में प्रतिष्ठित, लता जी ने संगीत की दुनिया में उत्कृष्टता की एक अमिट छाप छोड़ी है. आडवाणी ने आगे कहा कि लता जी हमेशा फेवरेट सिंगर्स में पसंदीदा रहीं और मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि लंबे समय तक उनसे जुड़ा रहा. मुझे याद है कि जब मैं सोमनाथ से अयोध्या के लिए राम रथ यात्रा निकालने जा रहा था, उस वक्त उन्होंने बहुत ही सुन्दर श्री राम भजन रिकॉर्ड कर मुझे भेजा था. ये यादगार गीत था- राम नाम में जादू ऐसा, राम नाम मन भाए, मन की अयोध्या तक तक सूनी, जब तक राम ना आए. यह अयोध्या यात्रा के दौरान मेरा सिग्नेचर ट्यून बन गया था.

लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए आज मुंबई जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. वे शाम चार बजे मुंबई पहुंचेंगे. लता जी का पार्थिव शरीर दोपहर 12.30 बजे उनके घर प्रभु कुंज ले जाया जा रहा है, जहां उनके परिवार, रिश्तेदार समेत अन्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. शिवाजी पार्क में पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ शाम 6.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने कहा- सरस्वती जी का उनके ऊपर पूरा वरदान था

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने लता मंगेशकर के निधन की खबर को बहुत दुखदायक बताया. उन्होंने कहा वे बहुत बड़ी कलाकार थीं. सरस्वती जी का उनके ऊपर पूरा वरदान था. अपने जीवन में उन्होंने कई अच्छे गाने गाये हैं. मेरा सौभाग्य है कि उनके गानों में मुझे काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि मैंने लता जी के साथ 200 फिल्मों में काम किया. मैं सौभाग्यशाल थी कि उनके गाए गाने पर मुझे परफॉर्म करने का मौका मिला. उनकी तरह कोई नहीं गा सकता. वह काफी स्पेशल थीं. 

लता मंगेशकर के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कहा- कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज रहीं

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि लता जी के निधन की दुखद खबर मिली. वे कई दशकों से भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं.  उनकी सुनहरी आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.





लता जी वास्तव में वास्तव में भारत की कोकिला थीं- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, "मैं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके करोड़ों प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं उस प्रतिभा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करती हूं जो वास्तव में भारत की कोकिला थीं."





संगीत की दुनिया के लिए बड़ी क्षति- अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, "महान गायक भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. वो भारत की सुरीली आवाज थीं जिन्होंने अपना जीवन संगीत के लिए समर्पित कर दिया."





गीत संगीत की देवी मानकर हमेशा आपकी पूजा करते रहेंगे- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "लता दीदी (लता मंगेशकर) आपके बिना इस देश के गीत और संगीत सूने हैं. आपकी कमी कभी कोई पूरा नहीं कर सकता है. गीत संगीत की देवी मानकर हमेशा आपकी पूजा करते रहेंगे. लता दीदी के चरणों में विनम्र प्रणाम."





मेरे लिए व्यक्तिगत हानि है- फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लता जी के निधन पर कहा, 'मेरे लिए व्यक्तिगत हानि है कि लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं. मैं कई सालों से उनके संपर्क में था. हर 15 दिन में मैं उनसे फोन पर बात करता था. इस साल 1 जनवरी को मैंने उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी थीं. मुझे बहुत दुख है उनके जाने का. 

लता जी का पार्थिव शरीर 12.30 बजे उनके घर प्रभु कुंज ले जाया जाएगा

लता जी का पार्थिव शरीर दोपहर 12.30 बजे उनके घर प्रभु कुंज ले जाया जाएगा जहां उनके परिवार, रिश्तेदार समेत अन्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहीं, करीब 4 बजे उनके शव को शिवाजी पार्क ले जाया जाएगा जहां पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका शाम 6.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आज शाम 6.30 बजे होगा लता जी का अंतिम संस्कार

लता जी का पार्थिव शरीर दोपहर 12.30 बजे उनके घर ले जाया जाएगा जिसके बाद पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में शाम 6.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें, देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है इस दौरान दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा.

संपूर्ण विश्व के संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति- केशव प्रसाद मौर्य 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केशव प्रसाद मौर्य ने लता जी के निधन को संपूर्ण विश्व के संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "विश्व की मशहूर गायिका, जीवनपर्यंत संगीत की दुनिया में अभूतपूर्व योगदान देने वाली भारत रत्न सुर साम्राज्ञी आदरणीय लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दु:खद है. दीदी जी का निधन संपूर्ण विश्व के संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.





लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ- अक्षय कुमार

लता जी के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, "मेरी आवाज ही पहचान हैं, गर याद रहे... और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है! लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी संवेदना और प्रार्थना. ओम शांति."





लता जी के निधन पर निर्मला सीतारमण ने जताया शोक


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा, "लता मंगेशकर अब नहीं रही. भारतीयों की पीढ़ियों को उनके गाने सुनना बहुत पसंद था. लता जी के परिवार और संगीत के सभी प्रेमियों के प्रति संवेदनाएं.




राष्ट्रीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

लता जी के निधन के बाद दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया. पुलिस के तरफ से लता जी के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है. पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा, दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा. मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा रवाना होगी.

परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लता जी के निधन पर परिवार और प्रशंसकों को संवेदनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज़ खो गई है. लताजी ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की. उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों को सुना और गुनगुनाया है. उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत की बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ."





उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे- डॉ. प्रतीत समदानी

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने लता जी के निधन पर बयान देते हुए कहा कि, "आज सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी (लता मंगेशकर) का निधन हो गया. उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे. उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था"

दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' लता मंगेशकर के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.

लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. 





लता जी के निधन पर संजय राउत का ट्वीट, कहा- लता मंगेशकर अमर आहेत..

शिवसेना सांसद संजय राउत ने लता जी के निधन पर ट्वीट कर कहा, लता मंगेशकर अमर आहेत..





स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है- नितिन गडकरी



केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लता जी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, "देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी.






बैकग्राउंड

Lata Mangeshkar Death LIVE: अपनी आवाज से कई पीढ़ियों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर का निधन हो गया है. बीती रात मिली खबर के मुताबिक मुंबई के अस्पताल में भर्ती लता की सेहत में सुधार दिख रहा था लेकिन अब उन्होंने दम तोड़ दिया है. बता दें, 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. सावधानी बरतते हुए लता को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वो 92 साल की हैं. पिछले 29 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ही रही जहां आज उनका निधन हो गया है. देर रात भी उनका हालचाल जानने के लिए बालीवुड हस्तियां पहुंची थी. 


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने परिवार को दिया था पीएम मोदी का संदेश


श्रद्धा कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरी, मधुर भंडारकर समेत कई सिनेमा जगत के लोग बीती रात अस्पताल पहुंचे और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी हॉस्पिटल जाकर उनकी सेहत की जानकारी ली और उनके परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया. उनकी हालत बिगड़ने की खबर आने के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे वहां रहने के बाद वापस लौट गए. लता मंगेशकर के अब निधन के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अस्पताल के बाहर पुलिस बंदोबस्त किया गया है. 


सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी हॉस्पिटल पहुंचीं


बीती शाम महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी हॉस्पिटल पहुंचीं. एनसीपी लीडर सुप्रिया सुले लता जी भी तबीयत जानने हॉस्पिटल पहुंची.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.