Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया. लता मंगेशकर 92 साल की थीं. पिछले 29 दिन से वह मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. लता जी के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.
लता दीदी के निधन पर एक तरफ जहां पूरा देश शोक में हैं वहीं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लता दीदी को अंतिम विदाई दी है. राहुल ने ट्वीट में कहा, 'लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त किया. वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं. उनकी सुनहरी आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
प्रियंका गांधी ने जताया शोक
वहीं प्रियंका गांधी ने लता दीदी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'भारतीय संगीत की बगिया में सुरों को चुन-चुन कर सजाने वाली सुर साम्राज्ञी सुश्री लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार मिला. उनके निधन से भारतीय कला जगत को एक अपूर्णीय क्षति हुई है. ईश्वर लता जी को श्री चरणों में स्थान दें और इस दुःख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें.'
ये भी पढ़ें: