Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया. पिछले 29 दिन से वह मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. लता जी के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.
लता दीदी के निधन पर एक तरफ जहां पूरा देश शोक में हैं वहीं मायावती, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दुख व्यक्त जताया है. मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'अपनी सुरीली व मनमोहक आवाज़ से लोगों के दिल-दिमाग पर कई दशकों तक राज करने वाली लता मंगेशकर के आज निधन की ख़बर अति-दुःखद. गीत-संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति. उनके परिवार व समस्त प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना". कुदरत सभी को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे.'
योगी ने जताया शोक व्यक्त
योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट करते हुए कहा, ' स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें.'
वेंकैया नायडू ने व्यक्त किया शोक व्यक्त
वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने व्यक्त किया शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'भारतीय सिनेमा की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी का निधन देश की और संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है. लता जी के निधन से आज भारत ने अपना वह स्वर खो दिया है जिसने हर अवसर पर राष्ट्र की भावना को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी. उनके गीतों में देश की आशा और अभिलाषा झलकती थी.'
गुलाम नबी आजाद ने लता दीदी को किया शोक व्यक्त
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी लता दीदी को याद करते हुए कहा, 'कुछ व्यक्तित्व एक हजार साल में एक बार ही जन्म लेते हैं. लता जी ऐसी ही एक शख्सियत थीं. हमारे देश में कोई भी व्यक्ति उनके संगीत से अछूता नहीं है. उनकी आवाज से हर शख्स मंत्रमुग्ध हुआ है.'
ये भी पढ़ें: