Lata Mangeshkar के निधन पर भर आया केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh का गला, निकलने लगे आंसू
Lata Mangeshkar Funeral: गिरिराज सिंह ने कहा कल बसंत पंचमी थी. मां सरस्वती का आगमन हुआ था. आज मां सरस्वती की हर जगह विदाई हो रही है. मां सरस्वती अपने साथ-साथ अपनी पुत्री लता मंगेशकर को भी साथ ले गईं.
Lata Mangeshkar Passes Away: भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला के रूप में पहचान बनाने वाली लता मंगेशकर की निधन से आज पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. लता जी की मौत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रो दिये. बोलते-बोलते उनका गला भर आया और आंखों से आंसू निकलने लगे. गिरिराज सिंह ने कहा कल बसंत पंचमी थी. मां सरस्वती का आगमन हुआ था. आज मां सरस्वती की हर जगह विदाई हो रही है. मां सरस्वती अपने साथ-साथ अपनी पुत्री लता मंगेशकर को भी साथ ले गई. लता मंगेशकर सिर्फ स्वर कोकिला नहीं थीं, वो देश और राष्ट्र सम्मान का प्रतीक थीं. उनका देश के प्रति गाया हुए गीत " ऐ मेरे वतन के लोगों " पर पूरा देश भक्ति के रंग में डूब जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को नमन करते हुए लिखा आज हमारी लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं हैं. कल ही बसंत पंचमी का पर्व था और जिनके कंठ से मां सरस्वती का आशीर्वाद हर किसी को मिलता था वो लता दीदी ब्रह्मलोक की यात्रा पर चली गईं. मैं भारी मन से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा आज लता जी हमारे बीच नहीं रहीं. पूरे देश और विशेषकर संगीत क्षेत्र के लिए ये अपूरणीय क्षति है. सात दशक तक भारतीय संगीत को वो सजाती और संवारती रहीं. उनकी आवाज़ ईश्वर की देन थी. उनकी आवाज का कोई धर्म, कोई मजहब, कोई सीमा नहीं थी. मेरे जीवन के नाजुक पलों में मुझे उन्होंने ढांढस बंधाने का काम किया था. जो शून्य अवकाश हुआ है, लंबे समय तक भारतीय संगीत में उसकी क्षतिपूर्ति होना असंभव है. मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
रक्षामंत्री के मुंह से निकले ये शब्द
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा लता जी अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनके योगदान को भारतवासी कभी नहीं भूल सकते. मुझे याद है कि जब भारत रत्न उपाधि से उन्हें नवाजा गया था, उस समय इस फैसले की बहुत प्रसंशा हुई थी कि ये चयन बहुत ही उपयुक्त हुआ है. मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन पर मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनके गाये गीत लोगों को जोड़ते थे. भाषा के बंधन को तोड़ते हुए उनके गीत विश्व तक पहुंचे. उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
मोहन भागवत ने दी श्रद्धांजलि
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने लिखा लता मंगेशकर के निधन से मैं ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों के मन में जो वेदना व्यक्त हुई है उसको शब्दों में वर्णन करना कठिन है. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहन करने का धैर्य प्रदान करें. मैं अपनी और संघ की ओर से उनके प्रति श्रद्धांजलि अप्रित करता हूं. अशोक गहलोत ने कहा भारत रत्न लता मंगेशकर पूरे देश के दिलों में राज करने वाली शख़्सियत थीं, जो आज हमारे बीच से चली गई हैं. इतिहास में उनका नाम अमर हो गया है. आज पूरा देश गमगीन है. मैं उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित करता हूं.
हिमाचल के सीएम की श्रद्धांजलि
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा बहुत ही दुख का विषय है कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं. यह देश और विश्व के लिए बहुत बड़ी क्षति है. फ़िल्म जगत में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग 5:45-6:00 बजे अंतिम संस्कार के लिए मैदान में पहुंचेंगे, जिसके बाद लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार शाम लगभग 6:15-6:30 बजे किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया दुख