Lata Mangeshkar Health Update: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पिछले 18 दिन से दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर की हालत पहले से बेहतर और स्थिर हो रही है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि महान गायिका लता मंगेशकर की सेहत में सुधार के संकेत दिख रहे हैं लेकिन डॉक्टरों की टीम अभी उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए रखेगी.
बता दें, बीते दिनों लता मंगेशकर के इलाज में जुटे डॉ. प्रतीत समदानी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया था कि लता मंगेशकर को कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी हो गया है, जिसे कोविड निमोनिया के तौर पर भी जाना जाता है. आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल लता मंगेशकर आईसीयू में ही भर्ती हैं और पांच डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है.
16 जनवरी की रात को लता दीदी ने पहली बार अच्छे से डिनर किया था
17 जनवरी को एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए अस्पताल के एक सूत्र ने कहा था कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद, 16 जनवरी की रात को सेहतमंद हो रहीं लता मंगेशकर ने पहली बार अच्छी तरह से डिनर किया था और अगली सुबह पूरे उत्साह के साथ नाश्ता भी किया था. इससे पहले 92 साल की लता मंगेशकर की प्रवक्ता ने आधिकारिक रूप से एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि लता मंगेशकर की हालत स्थिर और पहले से बेहतर है. उनकी उम्र को देखते हुए डॉक्टर उन्हें डिस्चार्ज करने से पहले सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो पूरी तरह से ठीक हो जाएं. फिलहाल लता मंगेशकर आईसीयू में ही भर्ती हैं. उनकी उम्र भी ज्यादा है ऐसे में उनसे किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है.
स्वर कोकिला के नाम से मशहूर हैं लता मंगेशकर
लता मंगेशकर को भारत में स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है. अपने करियर में उन्होंने अपनी आवाज के जादू से हर किसी को अपना फैन बना लिया था और आज भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं. यही कारण है कि लता मंगेशकर अस्पताल में हैं और बाहर हजारों हाथ दुआओं में उठे हैं और दुआ यहीं कि जल्द से जल्द प्यारी लता दीदी ठीक हो जाएं.
यह भी पढ़ें.