Lata Mangeshkar Last Rites: पूरे राजकीय सम्मान के साथ शाम 6.30 बजे होगा लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
Lata Mangeshkar Last Rites: शाम को 6.30 बजे शिवाजी पार्क में पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ लता जी का अंतिम संस्कार होगा. लता जी मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा पर रवाना होंगी.
Lata Mangeshkar Passes Away: पूरी दुनिया के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज मुंबई में निधन हो गया है. वह पिछले 29 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. लता जी के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, अब दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा.
शाम 6.30 बजे शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार
लता जी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है. उनका पार्थिव शरीर दोपहर साढ़े 12 बजे घर लाया जाएगा. वहीं, शाम को 6.30 बजे शिवाजी पार्क में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. लता जी मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा पर रवाना होंगी.
कई अंगों ने बंद कर दिया था काम करना- डॉक्टर
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया, ''आज सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी (लता मंगेशकर) का निधन हो गया है. उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे. उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था.''
पीएम मोदी ने जताया शोक
लता जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'मैं ये दुख शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी.''
Lata Didi’s songs brought out a variety of emotions. She closely witnessed the transitions of the Indian film world for decades. Beyond films, she was always passionate about India’s growth. She always wanted to see a strong and developed India. pic.twitter.com/N0chZbBcX6
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022