मुंबई: कंगना रनौत, अक्षय कुमार, अजय देवगन, एकता कपूर, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर समेत कई बॉलीवुड अभिनेताओं और किक्रेटरों ने किसान आंदोलन पर सरकार के रुख का समर्थन किया है. अब सुरों की मल्लिका और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लता ने किसानों के प्रदर्शन पर सरकार के रुख का समर्थन किया है.


लता मंगेशकर का कहना है कि भारत समस्याओं का सौहार्द्रपूर्ण तरीके से समाधान करने में सक्षम है. मंगेशकर ने ट्विटर पर हैशटैग 'इंडिया टूगेदर' और 'इंडिया अगेनस्ट प्रोपगेंडा' के साथ अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'भारत महान देश है और हम सभी भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित हैं.'


मंगेशकर ने लिखा, 'एक गौरवान्वित भारतीय के तौर पर मुझे पूरा भरोसा है कि कोई भी मुद्दा या समस्याएं, जिसका एक देश के तौर पर हम सामना कर रहे हैं, उसे अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हम सौहार्द्रपूर्वक सुलझाने में सक्षम हैं. जय हिंद.'





विराट कोहली ने भी कुछ इसी तरह की अपील की
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर पॉप संगीत गायिका रिहाना, जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग की टिप्पणी के बाद भारतीय दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू की है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भी इसी तरह की अपील की है.



विराट कोहली ने ट्वीट किया, 'आइए, हम सभी इस असहमति के दौर में एकजुट रहें. किसान हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है. मैं आश्वस्त हूं कि शांति लाने और एकसाथ आगे बढ़ने के लिए सभी पक्षों के बीच एक सौहार्द्रपूर्ण समाधान तलाश लिया जाएगा.' वहीं रहाणे ने कहा, 'यदि हम एकजुट रहें तो ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसका समाधान नहीं हो सकता.'


ये भी पढ़ें-
किसानों को विदेशी हस्तियों के समर्थन पर थरूर बोले- 'सरकार के अड़ियल रुख से भारत की छवि को हुआ नुकसान'


किसान आंदोलन: विदेशी हस्तियों के ट्वीट पर अमित शाह का पलटवार, कहा- कोई प्रोपगेंडा देश की एकता को कम नहीं कर सकता