(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lata Mangeshkar Death: जब इस फिल्मी सितारे को मंत्री बनाने के लिए अटल बिहारी से बोलीं लता दीदी- अगर इनको मिनिस्टर नहीं बनाया तो बहुत बुरा होगा
Lata Mangeshkar Passes Away: लता मंगेशकर के निधन से सभी दुखी हैं. देश में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. महाराष्ट्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार ने भी छुट्टी का एलान किया है.
Lata Mangeshkar Passes Away: लता मंगेशकर के निधन पर देश में शोक की लहर है. नेता, अभिनेता, खिलाड़ी या आम नागरिक, हर कोई लता मंगेशकर के निधन से सदमे में है. उनके जाने से गायकी की दुनिया को बड़ा झटका लगा है. उनके सभी चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं. इस बीच फिल्म अभिनेता और राजनेता शत्रुघन सिन्हा ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया और उन्हें याद किया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए लता मंगेशकर से जुड़ी कई यादें साझा कीं.
शत्रुघन सिन्हा ने इस वाकये का किया ज़िक्र
शत्रुघन सिन्हा ने एक वाकये का ज़िक्र करते हुए कहा, "एक बार तो... अटल बिहारी वाजपेयी जी आ रहे थे, लता जी को देखकर थम गए. तो लता जी इनके पास जाकर सीधे, थोड़े नाराज़गी के भाव से कहा उन्होंने कि आपने इनको (शत्रुघन सिन्हा को) मंत्री नहीं बनाया अभी तक. ये आपके साथ इतने सालों से काम करते रहे हैं. मैं जानता हूं इनको. इन्होंने आपको कितनी सीटें दिलाई हैं. जो उनका अपना भाव था कहने का. और इनको आपने मंत्री नहीं बनाया. देखिए मैं आपको कहती हूं. अगर इनको मंत्री नहीं बनाया तो बहुत बुरा होगा. अच्छा नहीं होगा. और अटल जी इतने अच्छे इंसान, इतना बढ़िया स्वभाव उनका भी. वो कहने लगे कि अभी सब कुछ खतम नहीं हुआ अभी बहुत कुछ होना बाकी है."
शत्रुघन सिन्हा ने लता मंगेशकर को याद करते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, "हमारी कोई फिल्म देखकर आती थीं तो फोन करती थीं. बहुत अच्छा लगता था. हमारी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को वो बहुत मानती थीं. हमारी पत्नी पूनम सिन्हा से उनकी बहुत बातचीत होती थी. मुझे पूनम के ज़रिए संदेश भेजती थीं. मैं जब केंद्रीय मंत्री बना तो मुझे बधाई दिया उन्होंने."
बंगाल और महाराष्ट्र में छुट्टी का एलान
लता मंगेशकर के निधन से सभी दुखी हैं. देश में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. अब महाराष्ट्र सरकार ने कल यानी 7 फरवरी को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी कल लता दीदी के सम्मान में आधे दिन की छुट्टी का एलान हुआ है.