नई दिल्ली: लातेहार ज़िले में मणिका और लातेहार विधानसभा सीटें आती है जहाँ चुनाव पहले चरण में 30 नवंबर को हुआ था. 2014 में यहाँ पर झारखंड विकास मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी ने 1-1 सीट पर कब्ज़ा किया था.
लातेहार विधानसभा चुनाव: लातेहार विधानसभा सीट लातेहार जिले के अंदर आता है यहाँ पर मतदान पहले चरण में को 30 नवंबर को हुआ था. इस बार हुए लातेहार सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैद्यनाथ राम ने भारतीय जनता पार्टी के प्रकाश राम को 16328 वोटों से हरा दिया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में कुल 66.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था जिसमें झारखंड विकास मोर्चा के प्रकाश राम ने मतदाताओं का विश्वास हासिल किया था और 26787 वोटों से जीत दर्ज की थी.
मणिका विधानसभा सीट: मणिका विधानसभा लातेहार जिले के अंदर आती है यहां पर भी मतदान पहले चरण में को 30 नवंबर को हुआ था. इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार रघुपाल सिंह को 16240 वोटों से हरा दिया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हरीकृष्ण सिंह ने जीत दर्ज की थी तो वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी हरिकृष्णा सिंह ने जीत दर्ज की थी.
यह भी देखें