Sonali Phogat Death Case Latest Update: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा उनके एक लेटेस्ट सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ है. ये सीसीटीवी गोवा के उस होटल का है, जहां टिकटॉक स्टार ठहरी हुई थीं.


बताया जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज सोनाली की मौत से पहले उन्हें गोवा के होटल से बेसुध हालत में ले जाते समय का है. सोनाली फोगाट इस नए वीडियो में लड़खड़ाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि उनका पीए उन्हें होटल से बाहर ले जा रहा है.


कहा जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज उस वक्त का है, जब सोनाली फोगाट को हार्ट अटैक आने का दावा किया गया था. बाद में जांच में उनके पीए ने स्वीकार किया था कि उन्हें किसी तरह का पदार्थ किसी लिक्विड में मिलाकर दिया गया था.


 






सोनाली फोगाट के दोनों सहयोगियों पर ये है आरोप


पुलिस के जारी किए गए बयान के मुताबिक सोनाली फोगाट को मौत से पहले उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ दिया था. यह दोनों फोगाट ‘हत्याकांड’ में आरोपी हैं. पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपी पेय पदार्थ में ‘‘कुछ रासायनिक पदार्थ’’ मिलाते देखे जा सकते हैं, जिसे अंजुना के रेस्तरां में हुई पार्टी में फोगाट को पिलाया गया.


फोगाट के साथ गोवा गए थे दोनों


हिरासत में लिए गए आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा गए थे. बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान उत्तरी गोवा में अंजुना के रेस्तरां में फोगाट को नशीला पदार्थ पिलाने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.


मामले में जोड़ा गया है हत्या का आरोप 


गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने बृहस्पतिवार सुबह फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत’’ के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था और बताया था कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर ‘‘गहरी चोट के कई निशान’’ होने की बात कही गई है.


ये भी पढ़ें- रिमोट कंट्रोल मॉडल, सीनियर्स का अपमान... गुलाम नबी आजाद के आखिरी खत में राहुल गांधी असली विलेन


ये भी पढ़ें- Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर जानें क्या है BJP का पहला रिएक्शन