एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आज अपने मंत्रिमंडल का गठन कर दिया. उन्होंने अपने कैबिनेट में कुल 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई है.
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में डिब्रूगढ़ के निकट बोगीबील में ब्रह्मपुत्र नदी पर देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल का उद्घाटन किया. यह पुल अरुणाचल प्रदेश के कई भागों को सड़क के साथ-साथ रेलवे से जोड़ेगा. पुल इतना मजबूत है कि इस पर सेना के टैंक चलाए जा सकते हैं और फाइटर जेट भी लैंड हो सकते हैं. https://bit.ly/2QOzo8h
2. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आज अपने मंत्रिमंडल का गठन कर दिया. उन्होंने अपने कैबिनेट में कुल 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई है. https://bit.ly/2V9XOYA आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और उसमें नौ मंत्रियों को शामिल किया.* https://bit.ly/2EJ1JG0
3. दिल्ली से सटे नोएडा में खुले में नमाज पढ़ने पर पुलिस ने रोक लगा दी है. नोएडा के एसएसपी ने यहां की बड़ी-बड़ी कंपनियों को चिट्ठी भेजकर कहा है कि अगर उनके मुस्लिम कर्मचारी शुक्रवार को पार्क जैसी सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ते हैं तो इसके लिए कंपनी को दोषी माना जाएगा. https://bit.ly/2GGHEmc
4. आज 25 दिसंबर को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में अटल जी की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. https://bit.ly/2AhVvd5
5. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इसकी जानकारी आरबीआई के एक डॉक्यूमेंट के हवाले से आई है. नए नोट के आने के बाद भी पुराने नोट मान्य रहेंगे. 20 रुपये का नया नोट महात्मा गांधी सीरीज में ही जारी होगा. https://bit.ly/2RfavlF
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.