1. छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश सिंह बघेल के नाम पर कांग्रेस ने मुहर लगा दी है. छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि विधायक दल की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता चुना गया. कल शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह होगा. https://bit.ly/2SUHitH
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कुंभ मेले के लिए एक अत्याधुनिक कमांड एंड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. इसके जरिए पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा सकेगी. https://bit.ly/2Blcs69 वहीं कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि ये पार्टी न्यायपालिका पर दबाव बनाती है और इसे नियंत्रित करने की कोशिश करती है. https://bit.ly/2Bl9771
3. पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन में जाने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी मैंने महागठबंधन में जाने का फैसला नहीं लिया है. मेरे सामने कई विकल्प हैं उनमें से एक महागठबंधन है. https://bit.ly/2zXcJMI
4. दुबई की पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के भाई अनवर को हिरासत में लिया है. अनवर के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट मिला है. खबर है कि दुबई में पकड़े जाने के बाद भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है. इसके लिए भारतीय दूतावास के अधिकारी दुबई के अधिकारियों से संपर्क में हैं. https://bit.ly/2ElISRg
5. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है. वो BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं हैं. वर्ल्ड नम्बर-6 सिंधु ने महिला सिंगल्स इवेंट के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात दी. https://bit.ly/2zY1Xpl
राजस्थान में कल सुबह 10.30 बजे, मध्य प्रदेश में दोपहर 1.30 बजे और छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. समारोह में विपक्षी एकता का प्रदर्शन करने के लिए कई दिग्गज नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. https://bit.ly/2PB68N3
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.