1. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CAA और NRC को गैरजरूरी बताते हुए कहा कि यह लोगों को सिर्फ परेशान करने के लिए है. सरकार को रोजगार-अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि आपको CAA को लेकर क्रोनोलॉजी समझने की जरूरत है. केजरीवाल टाउन हॉल कार्यक्रम में एबीपी न्यूज़ से बात कर रहे थे. https://bit.ly/2MPGVzV


2. कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करते उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हमें और संवेदनशील होना चाहिए था. मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात के बाद पायलट ने कहा, ''जे के लोन अस्पताल में 107 बच्चों की मौत हुई है. यह बहुत दर्दनाक है. मैं ऐसा मानता हूं कि इस मामले को लेकर जो हम लोगों की प्रतिक्रिया रही है वो किसी हद तक संतोषजनक नहीं है. हमें और अधिक संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए था.'' https://bit.ly/2FjgHl5


3. महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनियुक्त राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक सत्तार को मंत्री बनाए जाने से पार्टी में ही विरोध शुरू हो गया था. वहीं इसके पीछे की एक और वजह ये भी बतायी जा रही है कि सत्तार खुद भी कैबिनेट मंत्री की बजाए राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज चल रहे थे. हालांकि शिवसेना और मंत्री के परिवार ने इस्तीफे की खबर को खारिज किया है. https://bit.ly/37BawVw


4. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और कहा कि अन्याय के खिलाफ और लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी पार्टी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस घरों में घुसकर मारपीट कर रही है. https://bit.ly/37z2exr


5. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की 'नई दिल्ली और लंदन में आतंकवादी षडयंत्रों' को रचने में भूमिका थी. ट्रंप ने सुलेमानी को निशाना बनाकर हमला करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि आतंकवाद का शासनकाल खत्म हो गया है. https://bit.ly/35pvGod


ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिया संन्यास, साल 2012 में आखिरी बार खेले थे https://bit.ly/35nfnrV


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.