एक्सप्लोरर
Advertisement
वन नेशन वन इलेक्शन पर लॉ कमीशन ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक
एक देश एक चुनाव इस बात को लेकर पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले देश में वन नेशन वन इलेक्शन अपनाने का सुझाव दिया जिसके बाद इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई कि क्या देश में ऐसा मुमकिन है.
नई दिल्ली: एक देश एक चुनाव इस बात को लेकर पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले देश में वन नेशन वन इलेक्शन अपनाने का सुझाव दिया जिसके बाद इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई कि क्या देश में ऐसा मुमकिन है. इस सिलसिले में चुनाव आयोग से लेकर विधि आयोग तक लगातार इस मुद्दे पर विचार विमर्श कर रहे हैं कि क्या वन नेशन वन इलेक्शन के सुझाव पर अमल किया जा सकता है क्योंकि अगर यह अमल हो जाता है तो इससे चुनावों के दौरान खर्च होने वाले करोड़ों रुपए पर की बचत हो सकती है.
वन नेशन वन इलेक्शन की संभावनाओं को तलाशने के लिए लॉ कमीशन ने अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ बैठक शुरू की है इस बैठक में करीबन डेढ़ दर्जन राजनैतिक दल शामिल हो रहे हैं हालांकि इस बैठक में सभी राजनीतिक दल एक साथ बैठे बल्कि एक एक कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आ रहे हैं और अपना पक्ष लॉ कमीशन के सामने रख रहे हैं. बैठक में पहुंचे टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव का विरोध किया तो वहीं एनडीए में बीजेपी की सहयोगी पार्टी गोवा फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रतिनिधि विजय सरदेसाई ने भी पीएम मोदी के वन नेशन वन इलेक्शन के सुझाव का विरोध किया.
लॉ कमीशन ने वैसे तो सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर अपना पक्ष लॉ कमीशन के सामने रखने को कहा है लेकिन कई ऐसे दल हैं जिन्होंने अभी तक लॉ कमीशन को यह भी नहीं बताया है कि वह अपना पक्ष रखना चाहते भी हैं या नहीं. इनमें सिर्फ राज्य स्तर की पार्टियां ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की भी पार्टीयां भी शामिल हैं.
हालांकि इस बैठक में कोई अहम फैसला हो जाएगा यह कहना भी अभी जल्दबाज़ी है लेकिन इस बैठक से लॉ कमीशन को अलग-अलग राजनीतिक दलों का पक्ष जरूर मिल जाएगा. लॉ कमीशन उस पक्ष को देखने के बाद अपनी एक रिपोर्ट तैयार कर कानून मंत्रालय को भेज सकता है जिसके आधार पर कानून मंत्रालय यह देखेगा कि क्या वाकई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव वन नेशन वन इलेक्शन पर मौजूदा समय में आगे बढ़ा भी जा सकता है या नहीं. क्योंकि जब तक अधिकतर राजनीतिक दल इस मुद्दे पर एकमत नहीं होते तब तक वन नेशन वन इलेक्शन पर अमल करना लगभग नामुमकिन है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
Celebrities
क्रिकेट
हिमाचल प्रदेश
Advertisement
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion