Nupur Sharma Row: नुपूर शर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू बोले- उचित मंच पर होगी चर्चा
Supreme Court Remark On Nupur Sharma: नुपूर शर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की चर्चा उचित जगह पर की जाएगी.
Kiren Rijiju On Supreme Court: नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) मामले को लेकर एक बार फिर गर्मा गर्मी का माहौल बन गया है. ये माहौल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की टिप्पणी के बाद बना जिसमें कोर्ट ने कहा कि उनकी वजह से देश में हिंसक घटनाएं हुईं और उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के लिए भी वही जिम्मेदार हैं. इस मामले पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की चर्चा उचित प्लेटफॉर्म पर की जाएगी.
हैदराबाद में बीजेपी कार्यकारिण बैठक में शामिल हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सबसे पहले तो कानून मंत्री होने के नाते मुझे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय या अवलोकन पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि फिर भी अगर मुझे कोर्ट के निर्णय से आपत्ति है तो भी मुझे टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले एक कानून मंत्री के रूप में मेरे लिए सुप्रीम कोर्ट की बेच की ओर से नूपुर शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी पर कुछ कहना उचित नहीं है. अगर मुझे फैसला पसंद नहीं है या मुझे टिप्पणियों पर गंभीर तरीके से आपत्ति है तो भी मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा.
कई मैसेज और प्रतिक्रियाएं भी मिलीं
सुप्रीम कोर्ट की बेंच की ओर से नुपूर शर्मा पर की गई टिप्पणी पर बात करते हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर लोगों की प्रतिक्रियाएं और संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले पर प्रतिक्रिया देने के लिए कई मैसेज आ रहे हैं लेकिन हम इस मुद्दे पर उचित मंच पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मौखिक अवलोकन किया है लेकिन ये कोर्ट के फैसले का हिस्सा नहीं है तो ऐसे में अभी टिप्पणी करना उचित नहीं है
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर मचा बवाल
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीजेपी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) की ओर से दायर की गई केस ट्रांसफर की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि तुम्हारी वजह से देश में हिंसक घटनाएं हुईं और उदयपुर (Udaipur) में जो हत्या की गई उसके लिए भी तुम जिम्मेदार हो. कोर्ट ने कहा कि इसके लिए उन्हें पूरे देश से टीवी पर माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Nupur Sharma Case: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी, बताया अच्छा कदम