Kiren Rijiju On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं. वहां से वो केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को लंदन की संसद में ब्रिटिश सांसदों से कहा कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के माइक अक्सर बंद करा दिए जाते हैं. राहुल की इस टिप्पणी पर अब कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रतिक्रिया देते हुए उनपर पलटवार किया है.
किरेन रिरिजू ने कहा, “चाहे राहुल गांधी हों या फिर कोई और हो, ये लोग सुबह से लेकर रात तक सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते हैं. जो सबसे ज्यादा बोलते हैं वहीं बोल रहे हैं कि बोलने नहीं दिया जाता है.” किरेन रिजिजू के अलावा राज्यसभा के डिप्टी चेयरमेन हरिवंश ने भी राहुल गांधी को निशाने पर लिया है.
क्या कहा हरिवंश ने?
उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहूंगा कि ये पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठी बात है. इससे बड़ा झूठ कुछ हो ही नहीं सकता. मैं पिछले 9 सालों से संसद में हूं और मैंने आज तक इस तरह की बात किसी से मुंह से नहीं सुनी.” उन्होंने आगे कहा, “जहां तक मैं जानता हूं, किसी ने न तो संसद के अंदर और न संसद के बाद ऐसा कुछ कहा है.”
राहुल गांधी ने क्या कहा?
दरअसल, हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा के आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव को लोगों के साथ शेयर किया. उन्होंने इस यात्रा को जनता को एकजुट करने के लिए गहन राजनीतिक अभ्यास करार दिया. इसके अलावा उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में अपनी बात रखने के लिए एक खराब माइक का इस्तेमाल किया और इस तरह से उन्होंने विपक्ष का दमन बताया. उन्होंने कहा कि हमारे यहां माइक खराब नहीं होते, वो काम कर रहे होते हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें ऑन नहीं कर सकते. ऐसा मेरे बोलने के दौरान कई बार हुआ.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता, इस बात पर मुझे यकीन नहीं', ब्रिटिश संसद में राहुल बोले- भारत में सांसद होना मुश्किल भरा